ETV Bharat / state

चारबाग रेलवे स्टेशन पर रखी जाएगी कॉनकोर्स की नींव, 10 ट्रेनों का बदलेगा प्लेटफॉर्म - LUCKNOW NEWS

चारबाग रेलवे स्टेशन कॉनकोर्स नींव के काम के चलते रेलवे ने 10 ट्रेनों को डायवर्ट करने के साथ कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल दिया है.

ETV Bharat
लखनऊ की 10 ट्रेनों का बदलेगा प्लेटफॉर्म (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 9:57 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनने वाले कॉनकोर्स की नींव का काम 26 फरवरी से 14 अप्रैल तक चलेगा. इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 10 ट्रेनों को डायवर्ट करने के साथ ही कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल दिया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ से चलने वाली बनारस और झांसी इंटरसिटी का संचालन प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेनें ऐशबाग में ठहरेंगी

  • 11124 बरौनी जंक्श ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से 13 अप्रैल तक.
  • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक.
  • 15029 गोरखपुर-पुणे 27 फरवरी, छह,13,20, 27 मार्च और तीन ,10,17,24 को.
  • 19321 इंदौर जंक्शन-पटना जंक्शन एक, आठ,15, 22, 29 मार्च व पांच,12,19 अप्रैल को.
  • 19322 पटना जंक्शन-इंदौर जंक्शन 24 फरवरी, तीन,10,17, 24, 31 मार्च व सात,14,21 अप्रैल.

इसे भी पढ़ें - चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब पार्किंग के झंझटों से मिलेगी मुक्ति, निकासी के होंगे तीन रास्ते - LUCKNOW CHARBAGH STATION

  • 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 25 मार्च, चार, 11, 18, 25 फरवरी और एक, आठ अप्रैल को.
  • 19168 वाराणसी-अहमदाबाद जंक्शन 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक.
  • 15030 पुणे-गोरखपुर जंक्शन एक, आठ,15,22,29 मार्च व पांच,12,19 अप्रैल तक.
  • 19313 इंदौर जंक्शन-पटना जंक्शन 24, 26 फरवरी, तीन, पांच,10,12,17,19, 24,26,31 मार्च और दो,सात, नौ,14,16,21,23 अप्रैल को.
  • 19314 पटना जंक्शन-इंदौर जंक्शन 26,28 फरवरी, पांच, सात,12,14,19,21,26,28 मार्च और दो,चार,नौ,11,16,18,23 अप्रैल को.

मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर ने बताया कि ट्रेन संख्या 15107/15108 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक रायबरेली से चलेगी. यह ट्रेन इस अवधि में बनारस से रायबरेली तक ही आएगी, वापसी में यह लखनऊ के स्थान पर रायबरेली से संचालित होगी. 51813/51814 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी कानपुर से चलेगी और वापसी में कानपुर तक ही आएगी.

यह भी पढ़ें - लखनऊ मेट्रो की मुसाफिरों के लिए खास पहल, तीन प्रमुख स्टेशनों पर लॉकर रूम की सुविधा मिलेगी - LUCKNOW NEWS

लखनऊ: राजधानी के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनने वाले कॉनकोर्स की नींव का काम 26 फरवरी से 14 अप्रैल तक चलेगा. इसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 10 ट्रेनों को डायवर्ट करने के साथ ही कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल दिया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लखनऊ से चलने वाली बनारस और झांसी इंटरसिटी का संचालन प्रभावित रहेगा.

ये ट्रेनें ऐशबाग में ठहरेंगी

  • 11124 बरौनी जंक्श ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से 13 अप्रैल तक.
  • 19166 दरभंगा-अहमदाबाद 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक.
  • 15029 गोरखपुर-पुणे 27 फरवरी, छह,13,20, 27 मार्च और तीन ,10,17,24 को.
  • 19321 इंदौर जंक्शन-पटना जंक्शन एक, आठ,15, 22, 29 मार्च व पांच,12,19 अप्रैल को.
  • 19322 पटना जंक्शन-इंदौर जंक्शन 24 फरवरी, तीन,10,17, 24, 31 मार्च व सात,14,21 अप्रैल.

इसे भी पढ़ें - चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब पार्किंग के झंझटों से मिलेगी मुक्ति, निकासी के होंगे तीन रास्ते - LUCKNOW CHARBAGH STATION

  • 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 25 मार्च, चार, 11, 18, 25 फरवरी और एक, आठ अप्रैल को.
  • 19168 वाराणसी-अहमदाबाद जंक्शन 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक.
  • 15030 पुणे-गोरखपुर जंक्शन एक, आठ,15,22,29 मार्च व पांच,12,19 अप्रैल तक.
  • 19313 इंदौर जंक्शन-पटना जंक्शन 24, 26 फरवरी, तीन, पांच,10,12,17,19, 24,26,31 मार्च और दो,सात, नौ,14,16,21,23 अप्रैल को.
  • 19314 पटना जंक्शन-इंदौर जंक्शन 26,28 फरवरी, पांच, सात,12,14,19,21,26,28 मार्च और दो,चार,नौ,11,16,18,23 अप्रैल को.

मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर ने बताया कि ट्रेन संख्या 15107/15108 लखनऊ-बनारस इंटरसिटी 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक रायबरेली से चलेगी. यह ट्रेन इस अवधि में बनारस से रायबरेली तक ही आएगी, वापसी में यह लखनऊ के स्थान पर रायबरेली से संचालित होगी. 51813/51814 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी कानपुर से चलेगी और वापसी में कानपुर तक ही आएगी.

यह भी पढ़ें - लखनऊ मेट्रो की मुसाफिरों के लिए खास पहल, तीन प्रमुख स्टेशनों पर लॉकर रूम की सुविधा मिलेगी - LUCKNOW NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.