जोधपुर में RIFF की धूम, 4 लोक संस्कृति के कलाकारों की जुगलबंदी ने 'सुरों की महफिल' में बांध दिया समां - जोधपुर में रिफ की धूम
🎬 Watch Now: Feature Video
'राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल 2019' के तहत शुक्रवार को जोधपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए. इस कार्यक्रम के तहत भारत के अलग-अलग शहरों से देशी सैलानी इस कार्यक्रम में पहुंचे. वहीं कई विदेशी सैलानियों ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम का आनंद उठाया. कार्यक्रम में मांड गायिका सुमित्रा देवी के साथ मोहिनी और गंगा ने अपनी आवाज से जादू बिखेरा. इजराइली पॉपस्टार के साथ रियूनियन के बेतोआ बैंड,आयरिश बैंड की राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ नई धुनों पर प्रस्तुतियां दी गई. वहीं पर्यटकों के लिए राजस्थान की पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गई. पुरुषों ने चंग नृत्य प्रस्तुत किया.