शनि पुष्प नक्षत्र पर छोटी काशी में गूंजे प्रथम पूज्य के जयकारे, किया गया पंचामृत अभिषेक - rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. शनिवार को छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर में शनि पुष्प नक्षत्र में गणेश मंदिरों में प्रथम पूज्य का पंचामृत अभिषेक किया गया. इसके बाद गणपति सहस्त्रनाम के पाठ के साथ मोदकों का भोग अर्पित किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में जैसे ही गणपति के जयकारे गूंजे माहौल भक्तिमय हो गया. गणपति को नवीन पोशाक धारण करा कर फूलों में विराजमान कराया गया.