श्याममय हुआ रेनवालः खाटू श्यामजी के लिए जा रहे पदयात्रियों का लगा तांता, रंग गुलाल से पटी सड़कें - rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के रेनवाल कस्बे में खाटू श्यामजी के लिए जा रहे पदयात्रियों का दिनभर रेला लगा रहा. जिससे पूरा कस्बा श्याम भक्ति में तब्दील हो गया. रेलवे फाटक से बाग के बालाजी तक पदयात्रियों की लाइन नजर आई. बाबा श्याम के जयकारें लगाते हुए श्यामभक्त भजनों पर नाचते, गुलाल उड़ाते हुए गुजर रहे थे. इस दौरान पूरी सड़क गुलाल से रंगीन हो गई. श्याम भक्तों के लिए जगह-जगह नाश्ता, चाय पानी, फल और रात में विश्राम की जगह-जगह व्यवस्था की गई. आलम ये है कि रेनवाल श्याम नगरी नजर आने लगा है. कस्बे में सुबह से लेकर रात तक श्री श्याम बाबा के जयकारे सुनाई दे रहे हैं. दूदू, बगरु, महला, मोजमाबाद बस्सी, जोबनेर, नांदरी, प्रतापपुरा , मोजमाबाद फागी आदि दूर-दूर के गांवों की झांकियों में खाटू श्यामजी के लिए रेनवाल से होकर गुजर रही है. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.