बारातियों से भरी बस गड्ढे में फंसी...देखें Video - गड्ढे में फंसी बस
🎬 Watch Now: Feature Video
सरहदी जिले जैसलमेर के पोकरण में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक बारातियों से भरी बस गड्ढे में धंस गई. इस दौरान बस में सवार करीबन 100 यात्रियों की सांसे अटक गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं लगी. जिससे बड़ा हादसा टल गया. हुआ यूं कि पोकरण के जय नारायण व्यास सर्किल के पास बिजली तार लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे में बस के पहिए धंस गए. बस की गति धीरे होने और बस के रुक जाने से पलटी नहीं खाई और बड़ा हादसा टल गया. करीब 3 घंटे बाद यातायात पुलिस की सहायता से क्रेन से बस को सीधा कर रवाना किया गया.