ETV Bharat / sports

इंटरनेशनल क्रिकेट में अगली बार कब खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट? सामने आई बड़ी जानकारी - ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए अगली बार कब अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए नजर आएंगे. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Rohit Sharma and Virat Kohli
रोहित शर्मा और विराट कोहली (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 6, 2025, 10:06 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हार गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1-3 से गंवा दी. 2014 के बाद पहली बार बीजीटी ट्रॉफी गंवाने के बाद सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है.

रोहित और विराट की कब होगी मैदान पर वापसी ?
टेस्ट सीजन खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के रूप में अपनी अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वार्मअप का काम करेगी. सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित होने से पहले खबर सामने आई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं'.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर इंग्लैंड 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पहले 5 टी20I मैच खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे मैचों में भारतीय टीम का सामना करेगी.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल :-

  1. पहला वनडे: 6 फरवरी (नागपुर)
  2. दूसरा वनडे: 9 फरवरी (कटक)
  3. तीसरा वनडे: 12 फरवरी (अहमदाबाद)

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज के शुरू होने में अभी पूरे 1 महीने का समय है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत के दो बड़े स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में धमाकेदार वापसी करेंगे. फैंस को उम्मीद होगी की इस सीरीज से वह अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 11 साल बाद भारत को यह ट्रॉफी दोबारा दिलाने में मदद करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हार गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज 1-3 से गंवा दी. 2014 के बाद पहली बार बीजीटी ट्रॉफी गंवाने के बाद सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है.

रोहित और विराट की कब होगी मैदान पर वापसी ?
टेस्ट सीजन खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के रूप में अपनी अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीरीज आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वार्मअप का काम करेगी. सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित होने से पहले खबर सामने आई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के अनुसार, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं'.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले इंग्लैंड व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी. इस दौरे पर इंग्लैंड 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच पहले 5 टी20I मैच खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे मैचों में भारतीय टीम का सामना करेगी.

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल :-

  1. पहला वनडे: 6 फरवरी (नागपुर)
  2. दूसरा वनडे: 9 फरवरी (कटक)
  3. तीसरा वनडे: 12 फरवरी (अहमदाबाद)

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज के शुरू होने में अभी पूरे 1 महीने का समय है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत के दो बड़े स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में धमाकेदार वापसी करेंगे. फैंस को उम्मीद होगी की इस सीरीज से वह अपनी फॉर्म वापस पा लेंगे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 11 साल बाद भारत को यह ट्रॉफी दोबारा दिलाने में मदद करेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.