बिग बी के बर्थडे पर कोटा में बड़ा सेलीब्रेशन, कई शहरों से पहुंचे लोगों ने उनकी फिल्मों के गाने पर किया डांस - कोटा हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का आज 79वां जन्मदिन है और देश भर से उन्हें लाखों प्रशंसक बधाई दे रहे हैं. इसी बीच कोटा में दिए खास आयोजन उनके प्रशंसकों ने किया. हालांकि, इसमें बिग भी तो मौजूद नहीं रहे लेकिन बिग बी के पूरे देश भर से प्रशंसक कोटा पहुंचे. जिन्होंने उनका जन्मदिन एक साथ सेलिब्रेट किया है. यह लोग बिग बी के प्रशंसक होने के चलते एक दूसरे को जानने लगे थे, जिनके बाद इनका कारवां बढ़ता गया. यह कारवां करीब 15 से ज्यादा दोस्तों का हो गया है. जो अपने पूरे परिवार कोटा पहुंचे और यहां पर उन्होंने अमिताभ बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इनमें शामिल दोस्त जालंधर, कानपुर, अंबाला, अजमेर, सूरत, नवसारी, लखनऊ और अहमदाबाद से भी कोटा पहुंचे हैं. इन सभी लोगों ने बिग बी के बर्थडे पर कोटा में काटा. साथ ही बिग बी के फिल्मों के जो गाने हैं, उनपर यह झूमे और जमकर आनंद इन्होंने डांस का लिया.