Tigress T 107 Sultana: गणेश मंदिर मार्ग पर नजर आई बाघिन सुल्ताना - बाघिन टी 107 सुल्ताना
🎬 Watch Now: Feature Video
रणथंभौर नेशनल पार्क के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर शनिवार को एक बार फिर से बाघिन सुल्ताना (Tigress T 107 Sultana) के दीदार हुए . बाघिन सुल्ताना को देखकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. इस दौरान बाघिन टी 107 सुल्ताना दीवार पर करीब 15 से 20 मिनट तक बैठी रही. थोड़ी ही देर बाद वह दीवार से कूद सड़क पार कर जंगल की ओर लौट गई. त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने अपने कैमरे में उसकी हर अदा को कैमरे में कैद कर लिया. बाघिन अपने शावक के बिना ही लोगों को दिखाई दी. गौरतलब है कि बाघिन टी- 107 सुल्ताना ने कुछ समय पहले दो शावकों को जन्म दिया था. एक शावक मिश्र दर्रा गेट के गौमुख कुंड में गिर गया था. जिसके बाद उसे मगरमच्छ ने अपना शिकार बना लिया था. इस बात की पुष्टि वन विभाग की ओर से की गई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST