आतंक मचाने वाला पैंथर हुआ पिंजरे में कैद, देखने के लिए उमड़े लोग, देखिए वीडियो - उदयपुर में आतंक का पर्याय बने पैंथर कैद
🎬 Watch Now: Feature Video
झीलों की नगरी उदयपुर में आज एक पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. आखिर 15 दिन बाद पिंजरे में पैंथर के कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. उदयपुर वन विभाग की टीम ने पैंथर को पिंजरे में सज्जन गढ़ बायोलॉजिकल पार्क सकुशल ले गई. दरअसल उदयपुर में पैंथर का मूवमेंट आबादी क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.लोगो भयभीत थे क्योंकि इसने कई मवेशियों का अपना शिकार बना चुका. पैंथर करीब 15 दिनों से शहर के समीप बड़ी गांव में आतंक मचा रखा था. जहां से यह पैंथर पिंजरे में कैद हुआ उस जगह दो बछड़ों का शिकार कर चुका था. जिस पर ग्राम पंचायत बड़ी व वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था. पिंजरे के एक हिस्से में बकरा बांधा गया था बकरे को देख आखिरकार गुरुवार पैंथर पिंजरे में कैद हो गया. वही पैंथर के पिंजरे में कैद होने की खबर पूरे क्षेत्र में फ़ैल गई. जिससे पैंथर को देखने वालो का जमावड़ा लग गया. मौके पर एक मेले जैसा माहौल हो गया, छोटे बड़े सभी पैंथर की एक झलक देखने को आतुर नजर आ रहे थे. लोगो की ज्यादा भीड़ होने से वन विभाग की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.