जोधपुर : बोरानाडा थाना क्षेत्र में 2 दिन से गायब दो बच्चों के शव रविवार को फंदे से लटके हुए बरामद हुए हैं. पुलिस बच्चों की हत्या करने का मामला ध्यान में रख पड़ताल कर रही है. पुलिस ने परिजनों की ओर से बताया गए नामजद आरोपी के घर का ताला तोड़ कर कमरे से 13 साल की बालिका और 8 साल के बालक के शव बरामद किए हैं. शवों को फिलहाल एम्स मोर्चरी भिजवाया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि 70 वर्षीय संदिग्ध आरोपी फलोदी निवासी श्यामसिंह भाटी उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला निवासी प्रदीप पाल की 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटा को लेकर गया था. परिजनों को उसने मैसेज किया था कि बच्चों को अगले दिन वापस लेकर आएगा, लेकिन बच्चे वापस नहीं आए. शनिवार शाम को बच्चों का पिता प्रदीप और परिजन थाने गए और शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चों की तलाश शुरू की. रविवार सुबह प्रदीप ने श्याम सिंह के घर पर बच्चे होने की आशंका जताई, जिसके बाद घर का ताला तोड़ा गया. अंदर एक कमरा था उसका ताला तोड़ा तो दोनों बच्चों के शव फंदे से लटके हुए मिले. श्याम सिंह भाटी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
पढ़ें. जयपुर के सांगानेर में डबल मर्डर, घर में आए पड़ोसी ने की दंपती की गोली मारकर हत्या
बेटे की तरह मानता था, साथ काम करते थे : पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह फलोदी का रहने वाला है और लंबे समय से अपने परिवार से अलग रहता है. बच्चों का पिता प्रदीप और श्याम सिंह भाटी एक फैक्ट्री में लंबे समय से साथ काम कर रहे थे. हाल ही में करीब 2 साल पहले श्याम सिंह ने खुद की अपनी फैक्ट्री लगा ली, जिसमें बच्चों का पिता भी काम करने लगा था.
लेन-देन को अनबन हुई तो बिगड़ी बात : श्याम सिंह की फैक्ट्री शुरू होने के बाद प्रदीप ने भी उसके साथ वर्किंग पार्टनर के तौर पर काम शुरू कर दिया. दो तीन दिन पहले दोनों के बीच लेन देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद प्रदीप ने श्याम सिंह की फैक्ट्री जाना बंद कर दिया. इससे श्याम सिंह का काम बाधित हुआ तो वह नाराज हो गया, लेकिन उसने नाराजगी नहीं जताई. दो दिन पहले प्रदीप के घर से उसके बेटा -बेटी को लेकर गया था और वापस नहीं लौटा. रविवार को दोनों बच्चों के शव मिले हैं.
आरोपी ने लिखा नोट, कही ये बड़ी बात : पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि जिस कमरे में बच्चों के शव लटके हुए थे, उसमें एक नोट भी मिला. जिस पर आरोपी श्याम सिंह भाटी ने लिखा है कि प्रदीप ने मेरे साथ धोखा किया. मैंने व्यापार के लिए बड़ा कर्ज लिया, लेकिन उसने धोखा दिया. इस कारण उसके बच्चों को मारकर मैं भी जान देने जा रहा हूं. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.