जयपुर : प्रदेश में खाली चल रहे पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है. शुक्रवार को राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. इस उपचुनाव में भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में जिला प्रमुखों के रिक्त पदों सहित विभिन्न पंचायत स्तर के पदों पर चुनाव होंगे.
यहां हो रहे उपचुनाव : भरतपुर जिला प्रमुख का पद जगत सिंह के विधायक बनने के बाद से खाली है. श्रीगंगानगर जिला प्रमुख का पद कुलदीप इंदौरा के सांसद बनने के बाद से रिक्त है. इस उपचुनाव में जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15 और पंच के 143 पदों पर चुनाव होंगे.
पढ़ें. अपनी ही महिला प्रधान के खिलाफ बीएपी का अविश्वास प्रस्ताव, प्रधान के पति लड़े थे निर्दलीय उपचुनाव
ये रहेगा चुनावी कार्यक्रम : निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए :
नामांकन: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक
नामांकन की जांच: 5 फरवरी
नाम वापसी: 6 फरवरी
चुनाव चिन्ह आवंटन: 6 फरवरी
वोटिंग: 14 फरवरी (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)
मतगणना और परिणाम: 15 फरवरी
जिला प्रमुख, प्रधान और उप प्रधान के लिए बोर्ड बैठक और मतदान (जिला प्रमुख और प्रधान) 16 फरवरी को सुबह 9 बजे बैठक का नोटिस जारी होगा. इसके बाद सुबह 10 बजे बैठक शुरू होगी. सुबह 11 बजे से नामांकन और दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी कर सकेंगे. दोपहर 3 से 5 बजे तक मतदान और परिणाम की घोषणा होगी.
वहीं, उप प्रधान का चुनाव 17 फरवरी को होगा. सरपंच और वार्ड पंच के लिए नामांकन 29 जनवरी से 5 फरवरी को लिए जाएंगे, जबकि नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन 6 फरवरी को होगा. वोटिंग 14 फरवरी को होगी और इसी दिन मतदान समाप्ति के बाद परिमाण जारी हो जाएगा. उप सरपंच का चुनाव परिणाम 15 फरवरी को जारी होगा.