कोटाः शहर के डीसीएम इलाके में शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का नया मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को की गई है. यह मंदिर इलाके के ही रहने वाली मनीषा बाई किन्नर ने बनवाया है. साथ ही करीब 7 फीट लंबा शिवलिंग स्थापित किया है. इसका पूरा एरिया 11 फीट का है, साथ ही नंदी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है.
मार्बल से बना यह शिवलिंग काफी वजनी है. इसका वजन 10 क्विंटल से ज्यादा का बताया जा रहा है. मनीषा ने मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और शिवलिंग की स्थापना पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. यह राशि उन्हें लोगों से बधाई के रूप में मिली थी.
मन में था भगवान शिव का मंदिर बनेः मनीषा बाई किन्नर का कहना है कि शहर वासियों से बधाई के रूप में मिलने वाले पैसे से ही उन्होंने शिवलिंग और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि वह 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करके आ चुकी थी. इसके बाद उनके मन में था कि एक भगवान शंकर का मंदिर बनवाया जाए. इसी दौरान इंदिरा गांधी नगर के लोगों ने उनसे पुराने मंदिर में शिवलिंग स्थापित करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने इस बात को सहर्ष स्वीकार किया.
उज्जैन और पुष्कर से बुलाए पुजारीः मनीषा बाई का कहना है कि क्षेत्रवासियों के साथ ही वह अजमेर के किशनगढ़ शिवलिंग लेने के लिए गई थी. इस गवश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में उज्जैन, अजमेर और पुष्कर से पंडितों को बुलाया गया. पूरे विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाया है. यह प्राण प्रतिष्ठा पूरे 2 दिन चली. इसमें क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही भंडारा भी आयोजित किया गया.
गरीब बेटियों की शादी भी कर चुकीः मनीषा बाई इससे पहले निःशुल्क विवाह सम्मेलन भी आयोजित कर चुकी हैं. इसमें गरीब बेटियों की शादी धूमधाम से उन्होंने की है. हर साल हनुमान जयंती पर इस तरह का विवाह सम्मेलन आयोजित करवाती हैं. मनीषा बाई किन्नर का कहना है कि सामाजिक सरोकार के कार्य से मन को खुशी मिलती है, इसलिए आसपास के लोग इस तरीके के सेवा कार्य के लिए उनके पास आते रहते हैं. उन्होंने सरकारी स्कूलों में भी वाटर कूलर लगवा है.