ETV Bharat / state

कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पूर्व विधायक को बताया झूठ का सबसा बड़ा जनरेटर - BJP TARGETS CONGRESS

पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पलटवार किया है.

राज्य मंत्री और पूर्व विधायक के बीच जुबानी जंग
राज्य मंत्री और पूर्व विधायक के बीच जुबानी जंग (ETV bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2025, 10:09 AM IST

डीडवाना कुचामन : जिले के नावां शहर में 21 जनवरी को कमल कुमार शर्मा के घर में डकैती को लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है. इसी को लेकर पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के बीच जुबानी जंग शुरू हुई है. पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि किसी भी सरकार के शासन में अगर क्राइम होता है तो उसको छोड़ना नहीं चाहिए. पिछले शासन में भी अगर कोई घटनाएं हुई हैं तो उनकी मदद नहीं की गई है. उनको सजा दिलाई है.

इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में क्या हो रहा है? रोज डकैती, गुंडागर्दी, किसी की जमीनों पर कब्जा करना, इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है, उसकी भी लिस्ट बन रही है. बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस के राज में बहुत सारे कार्य हुए थे. पानी, सड़क, बिजली सब कार्य पूरे हुए. उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में बीजेपी का कोई भी कार्य नहीं देखा. ये कांग्रेस राज में किए गए कार्यों का ही फीता काट रहे हैं. इन्होंने जो घोषणाएं की थी, उनकी क्रियान्वित अभी तक हुई नहीं है. एग्री कोर्ट की भी कोई क्रियान्वित नहीं हुई है.

कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग (वीडियो ईटीवी भारत डीडवाना)

पढ़ें. कोर्ट से सर्टिफिकेट लाने से कोई साफ-सुथरा नहीं होता है, कांग्रेस में व्यक्तिगत निष्ठा छोड़नी होगी: हरीश चौधरी

राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने ये कहा : राजस्थान सरकार में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि 21 जनवरी को कमल कुमार के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस टीम ने दूसरे दिन ही उसका पर्दाफाश कर दिया था. यह बहुत बड़ी कामयाबी है. वहीं, अपराध तो कांग्रेस राज में हुए थे. उन्होंने पूर्व विधायक चौधरी पर आरोप लगाया कि उनके भाई ने सरेआम मर्डर किया था. उन्होंने भी उसका साथ दिया. आप खुद अपराधी हैं. आप कोई दूध के धुले हुए नहीं हैं, झूठ के सबसे बड़े जनरेटर हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तो अब तक 50,000 से ज्यादा नौकरी दे दी. आपके राज में तो केवल पेपर लीक और भ्रष्टाचार ही हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कुचामन सिटी में अभी कुछ दिन पहले ही आपके (पूर्व विधायक चौधरी) साथियों ने लोगों से रंगदारी मांगी, उन्हें धमकियां दी गईं. जब अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गई तो आपने 20 मिनट तक बात की. आप तो खुद अपराधियों का साथ दे रहे हैं. अगर नावां विधानसभा में कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो आप मुझे आकर बताइए. उसका जिम्मेदार मैं रहूंगा.

डीडवाना कुचामन : जिले के नावां शहर में 21 जनवरी को कमल कुमार शर्मा के घर में डकैती को लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है. इसी को लेकर पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी और राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के बीच जुबानी जंग शुरू हुई है. पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि किसी भी सरकार के शासन में अगर क्राइम होता है तो उसको छोड़ना नहीं चाहिए. पिछले शासन में भी अगर कोई घटनाएं हुई हैं तो उनकी मदद नहीं की गई है. उनको सजा दिलाई है.

इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में क्या हो रहा है? रोज डकैती, गुंडागर्दी, किसी की जमीनों पर कब्जा करना, इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार हो रहा है, उसकी भी लिस्ट बन रही है. बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस के राज में बहुत सारे कार्य हुए थे. पानी, सड़क, बिजली सब कार्य पूरे हुए. उन्होंने कहा कि पिछले 14 महीने में बीजेपी का कोई भी कार्य नहीं देखा. ये कांग्रेस राज में किए गए कार्यों का ही फीता काट रहे हैं. इन्होंने जो घोषणाएं की थी, उनकी क्रियान्वित अभी तक हुई नहीं है. एग्री कोर्ट की भी कोई क्रियान्वित नहीं हुई है.

कांग्रेस-बीजेपी में जुबानी जंग (वीडियो ईटीवी भारत डीडवाना)

पढ़ें. कोर्ट से सर्टिफिकेट लाने से कोई साफ-सुथरा नहीं होता है, कांग्रेस में व्यक्तिगत निष्ठा छोड़नी होगी: हरीश चौधरी

राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने ये कहा : राजस्थान सरकार में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि 21 जनवरी को कमल कुमार के घर में हुई डकैती के मामले में पुलिस टीम ने दूसरे दिन ही उसका पर्दाफाश कर दिया था. यह बहुत बड़ी कामयाबी है. वहीं, अपराध तो कांग्रेस राज में हुए थे. उन्होंने पूर्व विधायक चौधरी पर आरोप लगाया कि उनके भाई ने सरेआम मर्डर किया था. उन्होंने भी उसका साथ दिया. आप खुद अपराधी हैं. आप कोई दूध के धुले हुए नहीं हैं, झूठ के सबसे बड़े जनरेटर हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तो अब तक 50,000 से ज्यादा नौकरी दे दी. आपके राज में तो केवल पेपर लीक और भ्रष्टाचार ही हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कुचामन सिटी में अभी कुछ दिन पहले ही आपके (पूर्व विधायक चौधरी) साथियों ने लोगों से रंगदारी मांगी, उन्हें धमकियां दी गईं. जब अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस गई तो आपने 20 मिनट तक बात की. आप तो खुद अपराधियों का साथ दे रहे हैं. अगर नावां विधानसभा में कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो आप मुझे आकर बताइए. उसका जिम्मेदार मैं रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.