ETV Bharat / state

एसीबी व पुलिस मुख्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस की धूम, उत्कृष्ट कार्य के लिए 47 अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित - REPUBLIC DAY 2025

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मुख्यालय जयपुर में समारोह का आयोजन किया गया.

76वां गणतंत्र दिवस
76वां गणतंत्र दिवस (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 1:46 PM IST

जयपुर. गणतंत्र दिवस पर एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं राजस्थान पुलिस मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया.

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने अपने संबोधन में कहा की हम सब के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि भारत ने 75 वर्षों में एक गणतंत्र के रूप में निरंतर विकास कि ओर अपने कदम बढ़ाए है. इसलिए आज विश्व पटल पर देश के योगदान को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सपनों का भारत साकार करने के लिए पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करें, जिससे हर नागरिक को न्याय और समानता मिले. उन्होंने एसीबी की पूरी टीम को कहा की, "हमारे लिए सही मायनों में आजादी तब होगी जब किसी भी आमजन को भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है."

उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशनाराम विश्नोई, अमित सिंह, विक्रम सिंह परमार, ज्ञान सिंह चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक, नवल किशोर मीणा, पुलिस निरीक्षक श्याम कुमार, अनिता मीणा, सीताराम सोनी, पुरूषोत्तम, डॉ. सोनू शेखावत, सहायक उप निरीक्षक रामजीलाल, बाल कृष्ण, रीतराम सिंह, शिवराज सिंह, हनुमान प्रसाद श्रोत्रिय, रमेश चन्द, मुख्य आरक्षक हवा सिंह, दीपू चन्द, विनय कुमावत, मुकेश कुमार सैनी, मदनलाल, अशोक कुमार सैनी, जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुभाष महावर, शाहरूख खान, सुभाष कुमार, प्रकाश, प्रकाश चन्द, राजबाला, विश्राम चौधरी, उमेश टेलर को महानिदेशक डिस्क और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, में पदस्थापित (मंत्रालयिक सेवा) सहायक प्रशासनिक अधिकारी दलपत सिंह, दिलीप सिंह, गणेशराम पंवार, वरिष्ठ सहायक नरपत सिंह, मुख्य आरक्षक राकेश कुमार, जीवण राम, कांस्टेबल रामलाल, रामकरण, विजय कुमार, मनोज कुमार, भंवर सिंह, लोंगाराम, बंशी लाल, कांस्टेबल चालक हरसहाय और कर्मचारी कमल किशोर शर्मा को भी एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: अलवर में वन मंत्री ने फहराया झंडा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 लोगों का हुआ सम्मान

पुलिस मुख्यालय जयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन: पुलिस मुख्यालय जयपुर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पारंपरिक हर्षोल्लास और देश भक्ति से सराबोर माहौल में गणतंत्र दिवस मनाया गया. डीजीपी एससीआरबी एवं साइबर अपराध हेमन्त प्रियदर्शी ने तिरंगा फहराया. हेमंत प्रियदर्शी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. डीजीपी हेमंत प्रियदर्शी ने 9 पुलिस कार्मिकों को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया. समारोह में एडीजी अनिल पालीवाल, हवा सिंह घुमरिया सहित आईजी व डीआईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

जयपुर. गणतंत्र दिवस पर एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं राजस्थान पुलिस मुख्यालय में भी गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया.

एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने अपने संबोधन में कहा की हम सब के लिए यह बेहद गर्व की बात है कि भारत ने 75 वर्षों में एक गणतंत्र के रूप में निरंतर विकास कि ओर अपने कदम बढ़ाए है. इसलिए आज विश्व पटल पर देश के योगदान को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सपनों का भारत साकार करने के लिए पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करें, जिससे हर नागरिक को न्याय और समानता मिले. उन्होंने एसीबी की पूरी टीम को कहा की, "हमारे लिए सही मायनों में आजादी तब होगी जब किसी भी आमजन को भ्रष्टाचार का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है."

उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजी डिस्क और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशनाराम विश्नोई, अमित सिंह, विक्रम सिंह परमार, ज्ञान सिंह चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक, नवल किशोर मीणा, पुलिस निरीक्षक श्याम कुमार, अनिता मीणा, सीताराम सोनी, पुरूषोत्तम, डॉ. सोनू शेखावत, सहायक उप निरीक्षक रामजीलाल, बाल कृष्ण, रीतराम सिंह, शिवराज सिंह, हनुमान प्रसाद श्रोत्रिय, रमेश चन्द, मुख्य आरक्षक हवा सिंह, दीपू चन्द, विनय कुमावत, मुकेश कुमार सैनी, मदनलाल, अशोक कुमार सैनी, जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुभाष महावर, शाहरूख खान, सुभाष कुमार, प्रकाश, प्रकाश चन्द, राजबाला, विश्राम चौधरी, उमेश टेलर को महानिदेशक डिस्क और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, में पदस्थापित (मंत्रालयिक सेवा) सहायक प्रशासनिक अधिकारी दलपत सिंह, दिलीप सिंह, गणेशराम पंवार, वरिष्ठ सहायक नरपत सिंह, मुख्य आरक्षक राकेश कुमार, जीवण राम, कांस्टेबल रामलाल, रामकरण, विजय कुमार, मनोज कुमार, भंवर सिंह, लोंगाराम, बंशी लाल, कांस्टेबल चालक हरसहाय और कर्मचारी कमल किशोर शर्मा को भी एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: अलवर में वन मंत्री ने फहराया झंडा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 34 लोगों का हुआ सम्मान

पुलिस मुख्यालय जयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन: पुलिस मुख्यालय जयपुर में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पारंपरिक हर्षोल्लास और देश भक्ति से सराबोर माहौल में गणतंत्र दिवस मनाया गया. डीजीपी एससीआरबी एवं साइबर अपराध हेमन्त प्रियदर्शी ने तिरंगा फहराया. हेमंत प्रियदर्शी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. डीजीपी हेमंत प्रियदर्शी ने 9 पुलिस कार्मिकों को सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया. समारोह में एडीजी अनिल पालीवाल, हवा सिंह घुमरिया सहित आईजी व डीआईजी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.