धौलपुर में रेड लाइट जलता हुआ इलेक्ट्रॉनिक यंत्र मिलने से किसानों में मची खलबली - Panic among farmers
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 4, 2024, 9:46 PM IST
धौलपुर. सैपऊ कस्बे के एनएच 123 बाईपास पर पीपल के पेड़ के नीचे रेड लाइट जलता हुआ इलेक्ट्रॉनिक यंत्र मिलने से खेतों में काम कर रहे किसानों में खलबली मच गई. किसान ने यंत्र मिलने की सूचना सैंपऊ थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरभान सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक यंत्र की बारीकी से जांच पड़ताल. सैपऊ कस्बे के बाईपास स्थित किसान रामवीर मरैया के खेतों में पीपल के पेड़ के नीचे एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र रेड लाइट जलता हुआ आसमान से गिरा. इलेक्ट्रॉनिक यंत्र की पंखुड़ी एवं धागा पीपल के पेड़ से उलझ गया. शाम के वक्त रेड लाइट जब किसानों ने जलती हुई देखी तो खलबली मच गई. मौके पर पहुंचे किसान विस्फोटक समझकर दूर से ही नजारा देखते रहे. किसान रामवीर सिंह ने बताया काफी देर तक रेड लाइट जलती रही. थाना प्रभारी हरभान सिंह ने उच्च अधिकारी एवं बम निरोधक दस्ते से वार्ता कर इलेक्ट्रॉनिक यंत्र को अपने कब्जे में लिया. हेड कांस्टेबल राजकुमार ने इलेक्ट्रॉनिक यंत्र को उठाकर देखा तो उसके ऊपर मेड इन कोरिया लिखा हुआ है. इंग्लिश में वेदर भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र पर लिखा हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इसको रिसर्च यंत्र के तौर पर देखा जा रहा है.