ETV Bharat / state

झालावाड़ में पटवारियों का प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन - PATWARIS PROTESTED

10 सूत्रीय मांगों को लेकर झालावाड़ में पटवारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान पटवार संघ
पटवारियों का प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 6:26 PM IST

झालावाड़ : जिले में कार्यरत समस्त पटवारियों ने सोमवार को राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पटवारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग के नाम 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

पटवार संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय से पटवारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में 13 जनवरी से प्रदेशभर के पटवारी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इस कारण संघ के निर्देश पर आज प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया गया.

पटवार संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार (ETV Bharat Jhalawar)

इसे भी पढ़ें- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पटवारी, राज्य सरकार को दी चेतावनी

प्रदर्शन की चेतावनी : ज्ञापन में प्रमुख शासन सचिव से प्रमुख मांग की गई है कि पटवारी के पद को तकनीकी पद घोषित किया जाए, ग्रेड पे 3600 किया जाए, गिरदावरी का कार्य पटवारियों से करवाया जाए. साथ ही हार्ड ड्यूटी स्टेशनों पर स्टेशनरी भत्तों में वृद्धि करने की भी मांग की गई है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन के निर्देश पर सभी पटवारियों द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

झालावाड़ : जिले में कार्यरत समस्त पटवारियों ने सोमवार को राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इसके बाद पटवारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रमुख शासन सचिव, राजस्व विभाग के नाम 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

पटवार संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने बताया कि लंबे समय से पटवारियों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में 13 जनवरी से प्रदेशभर के पटवारी कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया. इस कारण संघ के निर्देश पर आज प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली निकाली गई और कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया गया.

पटवार संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार (ETV Bharat Jhalawar)

इसे भी पढ़ें- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पटवारी, राज्य सरकार को दी चेतावनी

प्रदर्शन की चेतावनी : ज्ञापन में प्रमुख शासन सचिव से प्रमुख मांग की गई है कि पटवारी के पद को तकनीकी पद घोषित किया जाए, ग्रेड पे 3600 किया जाए, गिरदावरी का कार्य पटवारियों से करवाया जाए. साथ ही हार्ड ड्यूटी स्टेशनों पर स्टेशनरी भत्तों में वृद्धि करने की भी मांग की गई है. संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन के निर्देश पर सभी पटवारियों द्वारा प्रदेश मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, कार्य बहिष्कार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.