बाड़मेर में बिपरजॉय तूफान का असर दूसरे दिन भी जारी, तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही है बारिश..Video
🎬 Watch Now: Feature Video
बाड़मेर. बिपरजॉय चक्रवात तूफान का असर राजस्थान के बाड़मेर में दूसरे दिन भी देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे से तूफानी हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है. तेज हवाओं की वजह से दर्जनों विद्युत पोल नीचे गिर गए हैं. वहीं हजारों की संख्या में पेड़-पौधे भी उखड़ गए हैं. जिले में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर निचले इलाके जलमग्न हो गए. जलभराव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ऐतिहातन सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. जिले के बाखासर, चौहटन, धोरीमन्ना समेत विभिन्न इलाकों में तूफानी हवाओं के कारण विद्युत पोल गिरने से 100 से अधिक गांव में बिजली गुल हो गई है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है. बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के अनुसार जिले में शुक्रवार को 300 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. तीन-चार इलाकों में 25 से 30 एमएम बारिश हुई है. यह बॉर्डर के सेड़वा, धनाऊ, धोरीमन्ना के आस-पास के इलाके हैं. यहां पर सभी लोगों को सतर्क रखा गया है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. कलेक्टर के अनुसार जिले में अब तक कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई हैं.