मुंबई: मनोरंजन जगत के लिए साल 2024 यादगार रहा, इस साल कई बड़ी फिल्में आई, छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया वहीं कुछ गाने भी खूब फेमस हुए. लेकिन दूसरी तरफ हमने कई मशहूर और टैलेंटेड हस्तियों को इस साल खोया भी है जिन्होंने मनोरंजन जगत के अलग-अलग पहलूओं में अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी है. जिनमें से कुछ एक्टर, कुछ फिल्ममेकर तो कुछ म्यूजिशियन रहे. कुछ हस्तियों के जाने से दर्शक चौंक भी गए वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी दुनिया छोड़ गए जिनकी कमी हमें जरूर खलेगी और उनके काम को भारतीय सिनेमा सदियों तक याद रखेगा. तो आइए कुछ समय निकालकर उन महान और हुनरमंद हस्तियों को याद कर लें जिन्होंने इस साल इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
1. श्याम बेनेगल
मशहूर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर निधन हो गया. उन्होंने भारतीय सिनेमा को मंथन, अंकुर, निशांत जैसी कई यादगार फिल्में दी. सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया. जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 8 नेशनल अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड शामिल हैं.
जन्म- दिसंबर 1934
निधन- दिसंबर 2024
निधन का कारण- कथित तौर पर किडनी संबंधी समस्या
Pained to know of Shyam Benegal ji’s demise. One of the finest filmmakers in our country, truly a legend. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/FGbMf0l0jO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 23, 2024
जाकिर हुसैन
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर 2024 में निधन हो गया . 73 वर्षीय हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था इस दौरान उनका निधन हो गया बता दें कि उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.
जन्म- मार्च 1951
निधन- दिसंबर 2024
निधन का कारण- हृदय संबंधी समस्या
#ZakirHussain, one of the world’s most transcendent musicians, has passed away at the age of 73 - confirms Jon Bleicher of Prospect PR, representing the family. pic.twitter.com/Hkrm5xkrqK
— ANI (@ANI) December 16, 2024
सुहानी भटनागर
आमिर खान की दंगल में बबीता के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन दर्शकों के लिए चौंकाने वाली खबर थी. सुहानी भटनागर का सिर्फ 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. जब दंगल आई उस वक्त सुहानी सिर्फ 8 साल की थी.
जन्म- 14 जून 2004
निधन- 16 फरवरी 2024
निधन का कारण- डर्मेटोमायोसिटिस
पंकज उदास
संगीत की दुनिया के दिग्गज गजल गायक पंकज उधास इस साल फरवरी में पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. लंबी बीमारी के चलते पंकज उदास का निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड के कई गायक और कालाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पंकज उदास का निधन भारतीय सिनेमा की एक अपूरणीय क्षति है.
जन्म- मई 1951
निधन- फरवरी 2024
ऋतुराज सिंह
'बनेगी अपनी बात' और 'दीया और बाती हम' जैसे शो में काम करने वाले टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह इस साल फरवरी में निधन हो गया. महज 59 साल की उम्र में, उनके आकस्मिक निधन ने मनोरंजन जगत को चौंका दिया.
जन्म- मई 1964
निधन- फरवरी 2024
निधन का कारण-कार्डियक अरेस्ट
Rituraj, my friend, how did you make it even possible? “Kitna baaki tha…” Artists never die.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 20, 2024
ॐ शान्ति। pic.twitter.com/83bHy5zcd9
विकास सेठी
कसौटी जिंदगी की में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया. 8 सितंबर को नींद में ही विकास की मौत हो गई थी.
जन्म- 12 मई 1976
निधन-8 सितंबर 2024
निधन का कारण- कार्डियक अरेस्ट
एम टी वासुदेवन नायर
एम टी वासुदेवन नायर एक इंडियन राइटर, डायरेक्टर थे. उना निधन 25 दिसंबर 2024 को 91 साल की उम्र में हुआ. नायर एक प्रसिद्ध मलयालम लेखर थे जिन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
जन्म- जुलाई 1933
निधिन-25 दिसंबर 2024
निधन का कारण- कार्डियक अरेस्ट
शारदा सिन्हा
बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें 'बिहार कोकिला' के नाम से जाना जाता था.
जन्म- अक्टूबर 1952
निधन- 5 नवंबर 2024
निधन का कारण- ब्लड पॉइजनिंग
इनके अलावा रोहिल बल, अतुल परचुरे और उस्ताद राशिद खान ने भी इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भले ही ये सितारे हमेशा के लिए हमारी आंखों से ओझल हो गए हों लेकिन भारतीय मनोरंजन जगत इनके काम और हुनर तक सदियों तक याद रखेगा.