ETV Bharat / entertainment

श्याम बेनेगल से जाकिर हुसैन तक, इन मशहूर हस्तियों ने 2024 में दुनिया को कहा अलविदा - YEAR ENDER 2024

साल 2024 में हमने कई मशहूर हस्तियों को खोया है जिनका मनोरंजन जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Year Ender 2024
2024 में इन हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा (Ani/Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : 17 hours ago

Updated : 13 hours ago

मुंबई: मनोरंजन जगत के लिए साल 2024 यादगार रहा, इस साल कई बड़ी फिल्में आई, छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया वहीं कुछ गाने भी खूब फेमस हुए. लेकिन दूसरी तरफ हमने कई मशहूर और टैलेंटेड हस्तियों को इस साल खोया भी है जिन्होंने मनोरंजन जगत के अलग-अलग पहलूओं में अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी है. जिनमें से कुछ एक्टर, कुछ फिल्ममेकर तो कुछ म्यूजिशियन रहे. कुछ हस्तियों के जाने से दर्शक चौंक भी गए वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी दुनिया छोड़ गए जिनकी कमी हमें जरूर खलेगी और उनके काम को भारतीय सिनेमा सदियों तक याद रखेगा. तो आइए कुछ समय निकालकर उन महान और हुनरमंद हस्तियों को याद कर लें जिन्होंने इस साल इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

1. श्याम बेनेगल

मशहूर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर निधन हो गया. उन्होंने भारतीय सिनेमा को मंथन, अंकुर, निशांत जैसी कई यादगार फिल्में दी. सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया. जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 8 नेशनल अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड शामिल हैं.

जन्म- दिसंबर 1934

निधन- दिसंबर 2024

निधन का कारण- कथित तौर पर किडनी संबंधी समस्या

जाकिर हुसैन

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर 2024 में निधन हो गया . 73 वर्षीय हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था इस दौरान उनका निधन हो गया बता दें कि उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.

जन्म- मार्च 1951

निधन- दिसंबर 2024

निधन का कारण- हृदय संबंधी समस्या

सुहानी भटनागर

आमिर खान की दंगल में बबीता के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन दर्शकों के लिए चौंकाने वाली खबर थी. सुहानी भटनागर का सिर्फ 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. जब दंगल आई उस वक्त सुहानी सिर्फ 8 साल की थी.

जन्म- 14 जून 2004

निधन- 16 फरवरी 2024

निधन का कारण- डर्मेटोमायोसिटिस

पंकज उदास

संगीत की दुनिया के दिग्गज गजल गायक पंकज उधास इस साल फरवरी में पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. लंबी बीमारी के चलते पंकज उदास का निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड के कई गायक और कालाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पंकज उदास का निधन भारतीय सिनेमा की एक अपूरणीय क्षति है.

जन्म- मई 1951

निधन- फरवरी 2024

ऋतुराज सिंह

'बनेगी अपनी बात' और 'दीया और बाती हम' जैसे शो में काम करने वाले टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह इस साल फरवरी में निधन हो गया. महज 59 साल की उम्र में, उनके आकस्मिक निधन ने मनोरंजन जगत को चौंका दिया.

जन्म- मई 1964

निधन- फरवरी 2024

निधन का कारण-कार्डियक अरेस्ट

विकास सेठी

कसौटी जिंदगी की में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया. 8 सितंबर को नींद में ही विकास की मौत हो गई थी.

जन्म- 12 मई 1976

निधन-8 सितंबर 2024

निधन का कारण- कार्डियक अरेस्ट

एम टी वासुदेवन नायर

एम टी वासुदेवन नायर एक इंडियन राइटर, डायरेक्टर थे. उना निधन 25 दिसंबर 2024 को 91 साल की उम्र में हुआ. नायर एक प्रसिद्ध मलयालम लेखर थे जिन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

जन्म- जुलाई 1933

निधिन-25 दिसंबर 2024

निधन का कारण- कार्डियक अरेस्ट

MT Vasudevan Nair
एम टी वासुदेवन नायर (PTI)

शारदा सिन्हा

बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें 'बिहार कोकिला' के नाम से जाना जाता था.

जन्म- अक्टूबर 1952

निधन- 5 नवंबर 2024

निधन का कारण- ब्लड पॉइजनिंग

इनके अलावा रोहिल बल, अतुल परचुरे और उस्ताद राशिद खान ने भी इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भले ही ये सितारे हमेशा के लिए हमारी आंखों से ओझल हो गए हों लेकिन भारतीय मनोरंजन जगत इनके काम और हुनर तक सदियों तक याद रखेगा.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: मनोरंजन जगत के लिए साल 2024 यादगार रहा, इस साल कई बड़ी फिल्में आई, छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया वहीं कुछ गाने भी खूब फेमस हुए. लेकिन दूसरी तरफ हमने कई मशहूर और टैलेंटेड हस्तियों को इस साल खोया भी है जिन्होंने मनोरंजन जगत के अलग-अलग पहलूओं में अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी है. जिनमें से कुछ एक्टर, कुछ फिल्ममेकर तो कुछ म्यूजिशियन रहे. कुछ हस्तियों के जाने से दर्शक चौंक भी गए वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी दुनिया छोड़ गए जिनकी कमी हमें जरूर खलेगी और उनके काम को भारतीय सिनेमा सदियों तक याद रखेगा. तो आइए कुछ समय निकालकर उन महान और हुनरमंद हस्तियों को याद कर लें जिन्होंने इस साल इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

1. श्याम बेनेगल

मशहूर फिल्म मेकर श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर निधन हो गया. उन्होंने भारतीय सिनेमा को मंथन, अंकुर, निशांत जैसी कई यादगार फिल्में दी. सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया. जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 8 नेशनल अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड शामिल हैं.

जन्म- दिसंबर 1934

निधन- दिसंबर 2024

निधन का कारण- कथित तौर पर किडनी संबंधी समस्या

जाकिर हुसैन

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर 2024 में निधन हो गया . 73 वर्षीय हुसैन का सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था इस दौरान उनका निधन हो गया बता दें कि उस्ताद जाकिर हुसैन के पिता अल्लाह रक्खा भी मशहूर तबला वादक थे.

जन्म- मार्च 1951

निधन- दिसंबर 2024

निधन का कारण- हृदय संबंधी समस्या

सुहानी भटनागर

आमिर खान की दंगल में बबीता के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का निधन दर्शकों के लिए चौंकाने वाली खबर थी. सुहानी भटनागर का सिर्फ 19 साल की उम्र में निधन हो गया था. जब दंगल आई उस वक्त सुहानी सिर्फ 8 साल की थी.

जन्म- 14 जून 2004

निधन- 16 फरवरी 2024

निधन का कारण- डर्मेटोमायोसिटिस

पंकज उदास

संगीत की दुनिया के दिग्गज गजल गायक पंकज उधास इस साल फरवरी में पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. लंबी बीमारी के चलते पंकज उदास का निधन हो गया. उनके निधन पर बॉलीवुड के कई गायक और कालाकार उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पंकज उदास का निधन भारतीय सिनेमा की एक अपूरणीय क्षति है.

जन्म- मई 1951

निधन- फरवरी 2024

ऋतुराज सिंह

'बनेगी अपनी बात' और 'दीया और बाती हम' जैसे शो में काम करने वाले टेलीविजन एक्टर ऋतुराज सिंह इस साल फरवरी में निधन हो गया. महज 59 साल की उम्र में, उनके आकस्मिक निधन ने मनोरंजन जगत को चौंका दिया.

जन्म- मई 1964

निधन- फरवरी 2024

निधन का कारण-कार्डियक अरेस्ट

विकास सेठी

कसौटी जिंदगी की में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया. 8 सितंबर को नींद में ही विकास की मौत हो गई थी.

जन्म- 12 मई 1976

निधन-8 सितंबर 2024

निधन का कारण- कार्डियक अरेस्ट

एम टी वासुदेवन नायर

एम टी वासुदेवन नायर एक इंडियन राइटर, डायरेक्टर थे. उना निधन 25 दिसंबर 2024 को 91 साल की उम्र में हुआ. नायर एक प्रसिद्ध मलयालम लेखर थे जिन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

जन्म- जुलाई 1933

निधिन-25 दिसंबर 2024

निधन का कारण- कार्डियक अरेस्ट

MT Vasudevan Nair
एम टी वासुदेवन नायर (PTI)

शारदा सिन्हा

बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा का 71 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्हें 'बिहार कोकिला' के नाम से जाना जाता था.

जन्म- अक्टूबर 1952

निधन- 5 नवंबर 2024

निधन का कारण- ब्लड पॉइजनिंग

इनके अलावा रोहिल बल, अतुल परचुरे और उस्ताद राशिद खान ने भी इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. भले ही ये सितारे हमेशा के लिए हमारी आंखों से ओझल हो गए हों लेकिन भारतीय मनोरंजन जगत इनके काम और हुनर तक सदियों तक याद रखेगा.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : 13 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.