मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का जलवा देखने के लिए मिला है. इस युवा ऑलराउंडर ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक लगा दिया है, जिसका जश्न उन्होंने पुष्पा स्टाइल में मनाया है.
नीतीश रेड्डी ने पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक ठोककर मचाया धमाल
इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी भारत के लिए नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. वह जब क्रीज पर आए तब टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में थी और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. इसके बाद नीतीश ने पहले रविंद्र जडेजा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और फिर वाशिंगटन सुंदर के साथ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक ठोक दिया.
फ्लावर नहीं फायर है! 🔥
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
Nitish Kumar Reddy brings up his maiden 50 in Test cricket and unleashes the iconic celebration. 👏
Follow live: https://t.co/njfhCncRdL#TeamIndia pic.twitter.com/4aNqnXnotr
नीतीश ने पुष्पा स्टाइल में मनाया अर्धशतक का जश्न
नीतीश कुमार रेड्डी ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश ने पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया, जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेटर्स के लिए पुष्पा स्टाइल काफी फेमस है.
अक्सर क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाते हुए नजर आते है. साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा लोगों के दिलों पर राज करती है. हाल ही में उनकी मूवी का दूसरा पार्ट भी आया है. आने वाले सालों में पुष्पा 3 के भी आने के चांस है. बीसीसीआई ने भी पोस्ट शेयर किया है. फ्लावर नहीं फायर है लिखते हुए.
" 𝙈𝙖𝙞𝙣 𝙟𝙝𝙪𝙠𝙚𝙜𝙖 𝙣𝙖𝙝𝙞!" 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 28, 2024
the shot, the celebration - everything was perfect as #NitishKumarReddy completed his maiden Test fifty! 👏#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 3 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/hupun4pq2N
कैसा है मैच का हाल
इस समय नीतीश 119 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 85 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. अब उनसे इंडियन टीम पहला टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय शतक ठोकने की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. टीम इंडिया पहली पारी में 96 ओवर में अब तक 7 विकेट खोकर 325 रन बना चुकी है. वाशिंगटन सुंदर 39 और नीतीश 85 रनों पर खेल रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ अफ्रीकाई ऑलराउंड ने मचाया धमाल, डेब्यू पर ही रच डाला इतिहास |