नई दिल्ली/नोएडा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ग्रेटर नोएडा में हिंदू जन जागरण आक्रोश यात्रा पैदल निकाली गई. यह यात्रा सेक्टर अल्फा वन से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर तक निकाली गई. इसमें कई हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए. इस पैदल मार्च के दौरान लोगों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की अपील की है. प्रदर्शनकारी लोग इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. तमाम हिंदू संगठन अलग-अलग जगहों पर बांग्लादेश में हो रहे लोगों पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन रहे हैं. इसी कड़ी में आज ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन मेट्रो स्टेशन से डीएम ऑफिस सूरजपुर तक जन आक्रोश पैदल मार्च किया गया.
पैदल मार्च के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता चैनपाल प्रधान ने बताया कि हिंदू जन जागरण आक्रोश का जो कार्यक्रम चल रहा है उसमें कई हिंदू संगठन शामिल हुए हैं. सभी संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. इन दौरान लोगों में भारी आक्रोश है. पैदल मार्च के दौरान हिंदू जन जागरण कार्यक्रम में सभी लोग सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने का आग्रह कर रहे हैं.
प्रदर्शन में शामिल राधे सिंह भाटी ने बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं. वहां पर हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य घटनाएं हो रही है. उन सबके आक्रोश में यह जन जागरण आक्रोश पैदल मार्च निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सरकार को बांग्लादेश में रह रहे सनातनियों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए. साथ ही बांग्लादेश में लोगों पर हुए अत्याचार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें :