नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के लिए दिल्ली में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. आज उनका पार्थिव शरीर पहले उनके निवास स्थान से कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय और फिर निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. इस महत्वपूर्ण अवसर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को सुचारू रखने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं.
यातायात में बदलाव: डॉक्टर मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी हस्तियों और आम जनता के शामिल होने की संभावना है, जिसके चलते कई रास्तों को बंद और डायवर्ट किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक नई दिल्ली और उत्तर दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए गए हैं. प्रमुख स्थानों जैसे रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग आईएसबीटी कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन इत्यादि पर यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है.
![ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/del-ndl-01-vis-delhitraficadviery-dl10018_28122024075419_2812f_1735352659_47.jpg)
अंतिम यात्रा का कार्यक्रम: सुबह 8:00 बजे डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास से अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय ले जाया जाएगा. यहां पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके अंतिम दर्शन करेंगे. इस दौरान इंडिया गेट से मोतीलाल नेहरू तक ट्रैफिक का डायवर्सन भी लागू किया जाएगा.
![ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-12-2024/del-ndl-01-vis-delhitraficadviery-dl10018_28122024075419_2812f_1735352659_445.jpg)
जनता के लिए निर्देश: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें. प्राइवेट वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही खड़ा करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा, किसी भी संदिग्ध वस्तु या स्थिति के मामले में पुलिस को सूचित करने की सलाह भी दी गई है.
यह भी पढ़ें- MANMOHAN SINGH: सबके चहेते थे डॉ. मनमोहन सिंह; दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से था गहरा नाता, जानें सब
यह भी पढ़ें- 'कॉफी पीने के शौकीन थे डॉ. मनमोहन सिंह', दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के कैंटीन संचालक ने साझा की यादें
यह भी पढ़ें- लाइवनई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का आज निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार