नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में शुक्रवार से लगातार बारिश जारी है. इसी के साथ ठंड भी काफी बढ़ गई है. कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में रात भर से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का Yellow Alert येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं और रविवार व सोमवार के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
दिसंबर में 15 साल में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई-IMD
आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में दिसंबर में 15 साल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. गुरुवार की सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो गई थी और पूरे दिन जारी रही. बारिश की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है.
दिल्ली में आज कैसा है मौसम?
वहीं 28 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बारिश हो सकती है. सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होने की उम्मीद है, शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
बारिश से ठंड बढ़ी, हवा भी हुई साफ
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले जिलों में दिल्ली में ठंड और बढ़ेगी. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में कल से हो रही बारिश के चलते आसमान पूरी तरह से साफ हो गया है. प्रदूषण से लोगों को राहत मिली है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 189 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 114,गुरुग्राम में 116, गाजियाबाद में 99, ग्रेटर नोएडा में 99 और नोएडा में 130 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली की 11 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच बना हुआ है। आनंद विहार में 236, बवाना में 239, मुंडका में 218, नेहरू नगर में 204, ओखला फेस टू में 203, पटपड़गंज में 210, पंजाबी बाग में 206, आर के पूरा में 229, सिरी फोर्ट में 243, सोनिया बिहार में 214 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 152, अशोक विहार में 180, आया नगर में 115, बुराड़ी क्रॉसिंग 149, मथुरा रोड में 154, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 195, द्वारका सेक्टर 8 में 187, आईटीओ में 163, जहांगीरपुरी में 186, लोधी रोड में 130, मंदिर मार्ग 183, नरेला में 163, पूषा में 149, रोहिणी 182, श्री अरविंदो मार्ग 162 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बारिश और ठंड का डबल अटैक, अरविंदो मार्ग पर गिरा पेड़; ऑटो-कार चपेट में आये
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, ठंड भी दिखा रही रंग, लोग बोले- दिल्ली बन गया कश्मीर