ज्योति सूर्यप्रभा सहित 5 साध्वियों का चातुरमास हेतु फलोदी में प्रवेश
🎬 Watch Now: Feature Video
जोधपुर. सूरीश्वर की शिष्या मारवाड़ ज्योति सूर्यप्रभा जी सहित 5 साध्वियों का फलोदी में चातुरमास हेतु प्रवेश हुआ. जैन समाज के गोपाल गुलेच्छा ने बताया कि गरुवार सुबह दादी माँ भवन से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे वरगोड़ा निकाला गया. जो चौरासी गच्छ धर्मशाला में पहुंच कर धर्मसभा में प्ररिवर्तन हुआ. वरगोड़ा के दौरान जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद रहे. बता दें कि सूर्यप्रभा जी का सांसारिक गांव और जन्म फलोदी हैं.