रंगों की मस्ती में डूबे विदेशी पावणे, देखें Video - राजस्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
कलात्मकता एवं भव्यता की धनी स्वर्णनगरी में होली की धूम मची हुई है. वहीं विशेषकर विदेशी मेहमान जमकर होली के खेल रहे हैं. रंगों की मस्ती में विदेशी मेहमान डूब गए हैं और जमकर रंगों से होली खेल रहे है. ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में विदेशी मेहमान अपने हाथों में गुलाल लेकर बड़े व बच्चों के साथ जमकर होली खेल रहे हैं. एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं. विदेशी मेहमानों को होली का पर्व जमकर रास आ रहा है. रंगों के पावन पर्व की विदेशी मेहमान जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.