Sariska tiger Reserve: देखें, पर्यटकों को कैसे रोमांचित कर गई ST9 ! - ईटीवी भारत
🎬 Watch Now: Feature Video
अलवर: अलवर का सरिस्का (Sariska tiger Reserve) एक बार फिर से पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है. यहां आने वाले सभी पर्यटकों को बाघों की साइटिंग (Sighting) हो रही है. 1 अक्टूबर से ये रिजर्व गुलजार है. जिसके चलते रोज 4 से 5 बाघ पर्यटकों को नजर आ रहे हैं. शनिवार सुबह बाघिन ST9 के दीदार हुए. घाणका चौकी से घाणका तिराहे तक काफी देर तक बाघ पर्यटकों की गाड़ी के आगे पीछे घूमती रही और पर्यटक उसकी फोटो व वीडियो बनाते रहे.