निवाई (टोंक). जिले के निवाई में ढाणी जुगलपुरा में 2 दिन पहले सूने मकान से चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी अनिल मीणा बूंदी जिले में भी कई वारदातों में शामिल रहा है. चोरी के आरोपी अनिल मीणा को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
पढ़ें: अलवर: नशे की सिरप और कैप्सूल बेचने के आरोप में युवक गिरफ्तार
थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि ढाणी जुगलपुरा निवासी शेरसिंह पुत्र लड्डूलाल मीणा ने मुकदमा दर्ज करवाया कि बुधवार सुबह वो घर से बाईपास स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गया था और वहीं से अपनी बुआ के घर चला गया. करीब ढाई बजे वापस घर आया तो मकान का ताला टूटा मिला. दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति अंदर से निकला और मेरे पूछने पर जान से मारने की धमकी देकर लोहे के सरिए से वार करने की कोशिश की. वो तुंरत बाहर निकलकर बालकनी से कूदा तो वो नाली में गिर गया. फिर उठकर झाडियों की ओर भाग गया. इसके बाद जानकारी पड़ोसियों को दी. घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और उसकी सोने की अंगूठी गायब थी. इसके बाद निवाई पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें: पत्नी ने दवा के लिए बोला तो पति ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका नक्शा बनाया. इसके बाद तत्काल विशेष टीम गठित कर पुलिस अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुट गई. तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को झिलाय पुलिया से चोरी के आरोपी अनिल मीणा पुत्र किशनलाल मीणा (उम्र-27 वर्ष, निवासी- जीवणपुरा हाल, पावर हाउस कॉलोनी, देई, बूंदी) को गिरफ्तार कर चुराया गया सामान बरामद कर लिया.
बाइक चोरी के मामले में बाल अपचारी निरुद्ध
निवाई में बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मयूर पुत्र ओमप्रकाश टेलर निवासी पटेल रोड ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि 8 जनवरी की शाम उसकी बाइक झिलाय रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर खड़ी कर पास ही कुछ सामान लेने चला गया था. थोड़ी देर वापस आया तो बाइक गायब मिली. इसके बाद 9 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया गया. इसके बाद पुलिस बाइक की तलाश में जुट गई. तलाश के दौरान निवाई-बौंली पर स्थित केरोद मोड़ से बाइक सहित एक बालपचारी को निरूद्ध किया गया. इसके बाद उसे किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सम्प्रेषण गृह में भेज दिया गया है.
हनुमानगढ़ में हेरोइन के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने 8 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. तलवाडा झील थानाधिकारी नवदीप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान आरोपी की तलाशी ली गई. आरोपी के कब्जे से 8 ग्राम हीरोइन बरामद हुई. वहीं, आरोपी की पहचान तलवाडा झील निवासी अशोक कुमार उर्फ शौकी के रूप में हुई है. अब मामले की जांच टिब्बी थाना पुलिस कर रही है. बता दें कि बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन 'संजीवनी व प्रहार' अभियान के तहत नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को भी तलवाड़ा झील पुलिस ने 30 ग्राम हीरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.