श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ में घग्गर नदी के बहाव क्षेत्र का फ्रंटलाइन बांध टूटने की खबर सामने आई है. इस वजह से प्रशासन एहतियातन गांव को खाली करवा रहा है. घग्गर नदी में पानी की भारी आवक के चलते बाढ़ का खतरा बना हुआ है. बीती रात सूरतगढ़ से सटे गांव रंगमहल में घग्गर नदी के बहाव क्षेत्र का फ्रंटलाइन बांध टूट जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने गाँव को खाली कराने का आदेश दिया है. उसके बाद प्रशासनिक अमला गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुटा है. इसके साथ ही कटाव को पाटने का भी कार्य किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात गांव रंगमहल में घग्गर नदी के बहाव क्षेत्र का फ्रंटलाइन बांध टूट गया. जिससे आस पास के गांवों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत कर फ्रंटलाइन बांध को पाटने का भी प्रयास किया. मगर वे इसमें नाकाम रहे. ऐसे में पानी फैलकर गांव के सेकेण्ड लेयर के बांधे तक पहुंच गया है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी, डीएसपी, एडीएम, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को तुरंत गांव खाली करने के आदेश दिए. साथ ही कटाव को पाटने का काम भी शुरू करवाया. रात के अंधेरे में हुए इस वाकये से ग्रामीण भी पेशोपेश में नजर आए. हालत यह है कि सेकेण्ड लेयर का बांध किसी भी वक्त टूट सकता है. इसके टूटने के साथ ही पूरा गांव जलमग्न हो जाएगा.
रात से ही प्रशासन ग्रामीणों को बसों तथा अन्य साधनों के जरिए विभिन्न राहत कैंपों में पहुंचाने में जुटा हुआ है. सुबह तक अधिकांश ग्रामीण गांव को छोड़ कर जा चुके हैं. मगर कुछ जोशीले युवा दूसरी लेयर के बांध को मजबूत करने में लगे हैं ताकि घरों को डूबने से बचाया जा सके. फिलहाल स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. उधर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है की ओटू हेड पर पानी की आवक में कमी आयी है. लेकिन घग्गर नदी में चल रहे पानी ने बहाव क्षेत्र के तटबंधों को छु लिया है. ऐसे में तटबंधों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.