बहरोड़: तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ शनिवार को नीमराणा के जोशीहेड़ा में बाबा खेतानाथ की बरसोदी कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंभ हमारी संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व है. इस सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में हम सब देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कुंभ में सनातन धर्म के लोग पवित्र स्नान करते हैं. समुद्र मंथन के दौरान जो कलश निकला था आज वहां कुंभ रूपी मेला लगता है.
उन्होंने कहा कि हजारों-लाखों जनमानस, साधु-संत इस कुंभ के मेले में आते हैं. सार्थक चर्चा, सकारात्मक सोच के साथ यह मेला चलता है. जो कि मानवता और इस प्रकृति की रक्षा के लिए काम करता है. इस स्थान पर सात्विक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मानवता के कल्याण के लिए और संसार को सम्राट बनाने के लिए आयोजन हो रहा है. हम सबको कुंभ मेले में चलना चाहिए, जिसका लाभ हमें मिले. हमें अपनी संस्कृति और विरासत को बनाए रखना चाहिए. भगवान का आशीर्वाद लेकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए.
इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा खेतानाथ की यह तपोस्थली है. जहां मेले पर हजारों लोग बाबा के दरबार में हाजिर लगा आशीर्वाद लेकर जाते हैं. क्षेत्र में शांति और समृद्धि हो, इसके लिए वो ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. इसी तरह बाबा खेतानाथ का आशीर्वाद यहां की जनता पर बना रहे.