सिरोही. प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, अब सिरोही जिला भी इससे अछूता नहीं रहा. जिले में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. जिले में कोयल और बुलबुल मृत मिले थे, जिनके सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए, जहां जांच में दोनों पक्षियों में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है.
जानकारी के अनुसार जिले में 6 जनवरी को दो अलग-अलग मृत पक्षियों के सैंपल पशुपालन विभाग की ओर से जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर दोनों ही मृत पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. दोनों पक्षियों में कोयल और बुलबुल शामिल हैं. कोयल की मौत सिरोही जिला कलेक्टर के आवस पर हुई, जबकि बुलबुल की मौत अंदौर में हुई थी. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग सतर्क हो गया है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर में महापंचायत कर ग्रामीणों ने दी चेतावनी, मांग पूरी नहीं होने पर 20 जनवरी को होगा हाईवे जाम
पशुपालन विभाग के उप निदेशक ओपी कोली ने बताया की राहत की बात है कि दोनों ही सैंपल में मानव स्ट्रेंथ नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा की पक्षी पालने वालों के यहां से और सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया जाएंगा, उसके बाद और सतर्कता बरती जाएगी.