खंडेला (सीकर). मकर संक्रांति पर छुट्टी लेकर घर आए हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक हेड कांस्टेबल हरिराम यादव (52) खंडेला पुलिस थाना क्षेत्र के कोटड़ी लुहारवास लाला की ढाणी का रहने वाला था. हरिराम यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है.
पढ़ें: लापरवाह डॉक्टर ने छीनी जिंदगीः 6 साल के इकलौते बेटे की इलाज के अभाव में मौत, वीडियो वायरल
एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति पर हेड कांस्टेबल हरिराम यादव छुट्टी पर आए हुए थे. हरिराम यादव सीओ कार्यालय मानसरोवर जयपुर में तैनात थे. हरिराम रात को खाना खाकर सोए थे. सुबह जब वो नहीं उठे तो परिजन उन्हें राजकीय अस्पताल लेकर गए. जहां हरिराम यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनका पोस्टमार्टम कर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
हरिराम यादव के तीन बेटें हैं. अंतिम संस्कार में विधायक महादेव सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील, सरपंच रतनलाल यादव, थानाधिकारी महेन्द्र कुमार, एएसआई शिवराज सहित अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण उपस्थित रहे
लापरवाह डॉक्टर ने छीनी जिंदगी
झुंझुनू जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां एक कांस्टेबल के 6 साल के बेटे को आवारा कुत्ते के काटने के बाद समय पर उपचार नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़ित कांस्टेबल ने अपने मासूम बच्चे का वीडिया जारी किया, जिसमें वह डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है.