सवाईमाधोपुर. जयपुर-सवाईमाधोपुर रेल मार्ग पर देवपुरा से चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच पिता-पुत्री के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची. थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में कर चौथ का बरवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस के अनुसार मृतक पिता-पुत्री देवकिशन गुर्जर व काली बाई (Father daughter dead body found on railway track) है.
ग्रामीणों के अनुसार दोनों पिता-पुत्री नशेड़ी थे और अक्सर एक साथ पैदल यात्रा करते थे. मृतक काली बाई शादीशुदा थी, लेकिन ससुराल वालों से लड़ाई झगड़ा होने की वजह से अपने पिता के साथ ही रहती थी. पुलिस के अनुसार मृतक देवकिशन के दत्तक पुत्र आसाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि मृतक देवकिशन व कालीबाई दो दिन पूर्व घर से किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. गुरुवार सुबह दोनों के शव देवपुरा चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले. पुलिस का मानना है कि दोनों पिता-पुत्री की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए.
पढ़ें: दादरी रेलवे ट्रैक के पास गोरखपुर के युवक और युवती के शव मिले, सुसाइड की आशंका