पाली. जिले में विजयदशमी के अवसर पर जिलेभर में रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से आतिशबाजी के साथ में हुआ.
विजयदशमी को लेकर शाम 6:00 बजे शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भगवान राम की सवारी दशहरा मैदान पहुंची. जहां पर दशहरा मैदान में राम की सवारी का परिक्रमण होने के बाद राम और रावण के बीच युद्ध का नाट्य मंचन किया गया.
पढ़ेंः रावण पुतला दहन के साथ पॉलीथिन मुक्ति का भी दिया जाएगा सन्देश
इस मंचन के बाद में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाली सांसद पीपी चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र बोहरा, जिला कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बटन दबाकर सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त पाली का संदेश देने वाले पुतले, उसके बाद रावण की लंका, मेघनाथ, कुंभकरण और अंत में रावण दहन के पुतलों का दहन किया गया. इसके साथ ही इस बार नगर परिषद की ओर से 200 तक की अलग-अलग पूरे शहर का मन मोह लिया गया.