उदयपुर : उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बनने जा रहा है. 76वें गणतंत्र दिवस पर रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में झंडा फहरा कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रीगण एवं अति विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे. इससे पूर्व 25 जनवरी को ऐतिहासिक और नैसर्गिक सौंदर्य का पर्याय सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम और फतहसागर की पाल पर सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित किया गया.
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह : मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित होगा. इसमें 9.30 बजे राज्यपाल झंडा फहरा कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. राज्यपाल के संबोधन के बाद राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चयनित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) सचिन मित्तल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी एस. सेंगाथिर को राज्यपाल की ओर से प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके पश्चात लोक कलाकारों और स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद 6 विभागों और 11 जिलों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी.राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में 17 पुलिसकर्मियों सहित कुल 35 लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
यह रहेगा कार्यक्रम :
एट होम : सहेलियों की बाड़ी में 25 जनवरी की शाम को एट होम कार्यक्रम हुआ. इसमें राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित विशिष्ट जनों ने भाग लिया. इस दौरान कला, साहित्य एवं विभिन्न सेवा क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मान पत्र और चयनित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक भी प्रदान किया गया. सेंट्रल बैण्ड की ओर से प्रस्तुति भी दी गई.
सांस्कृतिक संध्या : फतहसागर की मुख्य पाल पर ही सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हुआ. इसमें लोक कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. राज्यपाल और मुख्यमंत्री की ओर से पाल पर फ्लावर शो और भारतीय सेना की अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शनी का भी शुभारंभ हुआ. इसके तहत मोतीमगरी से ड्रोन शो प्रदर्शित किया गया.
पढ़ें. पहली बार गांव की आशा सहयोगिनियों को मिला दिल्ली से गणतंत्र दिवस समारोह का विशेष आमंत्रण
शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित : 26 जनवरी को सुबह 8.45 बजे नगर निगम टाउन हॉल परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने संबंधी कार्यक्रम होगा. इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और स्टेशन कमांडर की ओर से शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों, सैन्य जवानों को नमन किया जाएगा.