ETV Bharat / state

फोटो किसी और लड़की की दिखाई शादी किसी और से करवाई, पीड़ित से सोने-चांदी के जेवर और नकदी भी ऐंठे - MARRIAGE FRAUD

श्रीगंगानगर में युवक की शादी गलत लड़की से करवाकर आरोपी ने कैश और सोने-चांदी के जेवरात हड़प लिए.

शादी के नाम पर धोखाधड़ी
शादी के नाम पर धोखाधड़ी (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 10:53 AM IST

श्रीगंगानगर : जिले में युवक की शादी गलत लड़की से करवाकर रुपए और जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है. जिले की घड़साना थाना पुलिस ने इस सम्बंध में पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पति-पत्नी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

किसी और लड़की से करवा दी शादी : एसपी गौरव यादव ने बताया कि चक 8 एमजीएम निवासी वीरूराम ने घड़साना निवासी मिठूराम उर्फ राजू और उसकी पत्नी माघो देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वीरूराम ने बताया कि वह अनपढ़ है और मजदूरी करके गुजर-बसर करता है. काफी समय पहले उसके पास मिठूराम और उसकी पत्नी माघो देवी आए और उन्होंने कहा कि वह रिश्ता करवाने का काम करते हैं. अविवाहित होने के कारण वह आरोपियों की बातों में आ गया.

पढ़ें. शादी का झांसा देकर यूवती से 23.50 लाख का फ्रॉड, आरोपी गिरफ्तार

बातचीत के दौरान रिश्ते की फीस के नाम पर आरोपियों ने 2100 रुपए ले लिए और कहा कि लड़की बिहार में रहती है और वहां जाना होगा. वीरूराम के अनुसार 9 सितम्बर 2024 को आरोपी उसे बिहार के खगड़िया नामक स्थान पर ले गए. वहां पर आरोपियों ने अन्य एक महिला के साथ मिलीभगत करके उसकी शादी करवा दी. मिठूराम और उसकी पत्नी ने उससे सोने के जेवरात लेकर लड़की के हवाले कर दिए.

नाबालिग से शादी करने पर धमकी : वीरूराम ने बताया कि इसके बाद वह वापिस घड़साना आया. इस दौरान उसने मिठूराम से बातचीत की और उससे कहा कि उसे जिस लड़की की फोटो दिखाई थी, उस लड़की से शादी नहीं करवाई है. पहले तो आरोपी टामलटोल करते रहे और बाद में कह दिया कि वह तो ऐसे ही शादी करवा कर लोगों से रुपए ऐंठते हैं. आरोपियों ने धमकी दी कि पैसे वापस मांगने पर उसके खिलाफ नाबालिग लड़की की तरफ से मुकदमा दर्ज करवा देंगे. वीरूराम का आरोप है कि आरोपितों ने डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात भी लौटाने से इनकार कर दिया.

श्रीगंगानगर : जिले में युवक की शादी गलत लड़की से करवाकर रुपए और जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है. जिले की घड़साना थाना पुलिस ने इस सम्बंध में पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पति-पत्नी के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

किसी और लड़की से करवा दी शादी : एसपी गौरव यादव ने बताया कि चक 8 एमजीएम निवासी वीरूराम ने घड़साना निवासी मिठूराम उर्फ राजू और उसकी पत्नी माघो देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वीरूराम ने बताया कि वह अनपढ़ है और मजदूरी करके गुजर-बसर करता है. काफी समय पहले उसके पास मिठूराम और उसकी पत्नी माघो देवी आए और उन्होंने कहा कि वह रिश्ता करवाने का काम करते हैं. अविवाहित होने के कारण वह आरोपियों की बातों में आ गया.

पढ़ें. शादी का झांसा देकर यूवती से 23.50 लाख का फ्रॉड, आरोपी गिरफ्तार

बातचीत के दौरान रिश्ते की फीस के नाम पर आरोपियों ने 2100 रुपए ले लिए और कहा कि लड़की बिहार में रहती है और वहां जाना होगा. वीरूराम के अनुसार 9 सितम्बर 2024 को आरोपी उसे बिहार के खगड़िया नामक स्थान पर ले गए. वहां पर आरोपियों ने अन्य एक महिला के साथ मिलीभगत करके उसकी शादी करवा दी. मिठूराम और उसकी पत्नी ने उससे सोने के जेवरात लेकर लड़की के हवाले कर दिए.

नाबालिग से शादी करने पर धमकी : वीरूराम ने बताया कि इसके बाद वह वापिस घड़साना आया. इस दौरान उसने मिठूराम से बातचीत की और उससे कहा कि उसे जिस लड़की की फोटो दिखाई थी, उस लड़की से शादी नहीं करवाई है. पहले तो आरोपी टामलटोल करते रहे और बाद में कह दिया कि वह तो ऐसे ही शादी करवा कर लोगों से रुपए ऐंठते हैं. आरोपियों ने धमकी दी कि पैसे वापस मांगने पर उसके खिलाफ नाबालिग लड़की की तरफ से मुकदमा दर्ज करवा देंगे. वीरूराम का आरोप है कि आरोपितों ने डेढ़ लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात भी लौटाने से इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.