ETV Bharat / state

बचाव के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव मिला, चारागाह भैंसे चरा रही थी युवती - पाली में हत्या

पाली के देसूरी थानांतर्गत चारागाह में बुधवार को मदद के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला. प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया कि शायद किसी ने युवती के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

girl murder in pali, पाली हत्या न्यूज
बचाव के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव मिला
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 2:43 AM IST

बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में बुधवार को मदद के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला. प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया कि शायद किसी ने युवती के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई.

बचाव के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव मिला

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर देसूरी पुलिस पहुंची. इस युवती की एक साल पहले शादी हुई थी और शादी के 6 महीने बाद ही वह नारलाई अपने पीहर में ही परिजनों के साथ रह रही थी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की.

मृतका के भाई ललित पुत्र भभूतराम ने बताया कि बुधवार को उसकी बहन गवरा अपने खेत से भैंसे लेकर ढांढा मगरी के पास चारागाह में चराने गई थी. दोपहर को गवरा के चिल्लाने की आवाज आई तो खेत से उसका चचेरा भाई इंदाराम पुत्र शेषाराम लाठी लेकर दौड़ा और उसने मामाजी मंदिर के आसपास उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.

पढ़ें- अलवर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 15 हजार जुर्माना

वहीं, गुरुवार सुबह मंदिर से कुछ दूरी पर मृतका की तलाश करते परिजन और पुलिस चारागाह के भीतर तक पहुंचे तो उन्हें मृतका का शव पड़ा दिखाई दिया. वहीं, मृतका के गले और एक हाथ में जख्म थे. घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया की शायद किसी ने गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी है. लेकिन दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं होती है.

एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उधर,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तार न होने तक मोर्चरी से शव लेने से इनकार कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए देसूरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह और पीसीसी सदस्य रतन जणवा देसूरी सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और चिकित्सकों से घटना के बारे में जानकारी ली.



बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में बुधवार को मदद के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला. प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया कि शायद किसी ने युवती के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई.

बचाव के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव मिला

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर देसूरी पुलिस पहुंची. इस युवती की एक साल पहले शादी हुई थी और शादी के 6 महीने बाद ही वह नारलाई अपने पीहर में ही परिजनों के साथ रह रही थी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की.

मृतका के भाई ललित पुत्र भभूतराम ने बताया कि बुधवार को उसकी बहन गवरा अपने खेत से भैंसे लेकर ढांढा मगरी के पास चारागाह में चराने गई थी. दोपहर को गवरा के चिल्लाने की आवाज आई तो खेत से उसका चचेरा भाई इंदाराम पुत्र शेषाराम लाठी लेकर दौड़ा और उसने मामाजी मंदिर के आसपास उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.

पढ़ें- अलवर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 15 हजार जुर्माना

वहीं, गुरुवार सुबह मंदिर से कुछ दूरी पर मृतका की तलाश करते परिजन और पुलिस चारागाह के भीतर तक पहुंचे तो उन्हें मृतका का शव पड़ा दिखाई दिया. वहीं, मृतका के गले और एक हाथ में जख्म थे. घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया की शायद किसी ने गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी है. लेकिन दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं होती है.

एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उधर,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तार न होने तक मोर्चरी से शव लेने से इनकार कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए देसूरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह और पीसीसी सदस्य रतन जणवा देसूरी सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और चिकित्सकों से घटना के बारे में जानकारी ली.



Intro:बाली(पाली)। देसूरी थानांतर्गत नारलाई- गुडा अखेराज के बीच चारागाह में एक दिन पहले खुद को बचाने के लिए मदद हेतु चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया की शायद किसी ने युवती के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी हैं,लेकिन उसके साथ बलात्कार जैसी कोई पुष्टि नही हुई हैं। इधर, यह खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई।

Body:घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर देसूरी पुलिस पहुंची। परिजनों ने शव की पहचान 20 वर्षीया गवरा पुत्री भभूतराम सरगरा के रूप में की। इस युवती का साल भर पहले विवाह हुआ था और छह माह से नारलाई अपने पीहर में ही परिजनों के साथ रह रही थीं।

इसी के साथ पाली एसपी आनन्द शर्मा,बाली एएसपी बृजेश सोनी,सीओ हिमांशु जांगिड़,देसूरी के एएसआई रामलाल,वन विभाग के एसीएफ यादवेंद्रसिंह चुंडावत,रेंजर भैरूसिंह,केएस राजपुरोहित,एमओबी इंचार्ज वक्तावरसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने हर दृष्टि से घटना स्थल का मुवायना किया और परिजनों से पूछताछ की। वन अधिकारियों एवं चिकित्सक को बुलाकर मृतका के जख्मों को दिखाया। इसी के साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। ताकि नतीजे पर पहुंचा जा सके।
मृतका के भाई ललित पुत्र भभूतराम ने बताया की बुधवार को उसकी बहन गवरा अपने खेत से भैंसे लेकर ढांढा मगरी के पास चारागाह में चराने गई थी। दोपहर को गवरा के चिल्लाने की आवाज आयी तो खेत से उसका चचेरा भाई इंदाराम पुत्र शेषाराम लाठी लेकर दौड़ा। उसने उसे मामाजी मंदिर के आसपास तलाशा। लेकिन न तो बहन दिखी,न ही कोई आवाज आयी और न ही किसी को देखा।
तब उसने दोपहर सवा दो बजे उसे फोन पर सूचित किया। उस समय वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा। लेकिन बहन का पता नही चला। तब उसने दोपहर सवा तीन बजे पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने जहां से युवती के चिल्लाने की आवाज आयी थी, उस स्थल के आसपास युवती को तलाश किया। लेकिन पुलिस को कुछ भी पता नही चला।
गुरुवार सुबह मंदिर से आधे किमी की दूरी पर मृतका की तलाश करते परिजन व पुलिस चारागाह के भीतर तक पहुंचे तो उन्हें मृतका का शव पड़ा दिखाई दिया। मृतका के गले व एक हाथ में जख्म थे।
घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया की शायद किसी ने गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी हैं। लेकिन बलात्कार जैसी कोई पुष्टि नही होती हैं। फिर भी मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा और इसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा, सारी स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी और अनुसंधान से आरोपियों को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा। एएसपी बृजेश सोनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अनुसंधान आगे बढ़ पाएगा।
हालांकि पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे है और गहन अनुसंधान का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अपने आपको बचाने के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव मिलने को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तार न होने तक मोर्चरी से शव से इनकार कर दिया है।

Conclusion:'विधायक खुशवीर सिंह ने ली घटना की जानकारी'

शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए देसूरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया। घटना के बाद मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह व पीसीसी सदस्य रतन जणवा देसूरी सीएचसी पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और चिकित्सकों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मृतका के परिजन,पति,ससुर भी मौजूद थे। रात ढलने तक विधायक अधिकारियों से वार्ता कर रहे थे।



बाइट-
1.आनन्द शर्मा,एसपी,पाली(बैज पर नाम है)
2.बृजेश सोनी,एएसपी,बाली(शर्ट पहने)
3.ललित,मृतका गवरा का भाई(जैकेट पहने हुए)

बाली से ईटीवी भारत के लिए प्रमोदपाल सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.