बाली (पाली). जिले के देसूरी थानांतर्गत नारलाई-गुडा अखेराज के बीच चारागाह में बुधवार को मदद के लिए चिल्लाते-चिल्लाते गायब हुई युवती का शव गुरुवार सुबह लहूलुहान हालत में मिला. प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया कि शायद किसी ने युवती के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी है, लेकिन उसके साथ दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं हुई हैं. घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर देसूरी पुलिस पहुंची. इस युवती की एक साल पहले शादी हुई थी और शादी के 6 महीने बाद ही वह नारलाई अपने पीहर में ही परिजनों के साथ रह रही थी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और परिजनों से पूछताछ की.
मृतका के भाई ललित पुत्र भभूतराम ने बताया कि बुधवार को उसकी बहन गवरा अपने खेत से भैंसे लेकर ढांढा मगरी के पास चारागाह में चराने गई थी. दोपहर को गवरा के चिल्लाने की आवाज आई तो खेत से उसका चचेरा भाई इंदाराम पुत्र शेषाराम लाठी लेकर दौड़ा और उसने मामाजी मंदिर के आसपास उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.
पढ़ें- अलवर: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा, 15 हजार जुर्माना
वहीं, गुरुवार सुबह मंदिर से कुछ दूरी पर मृतका की तलाश करते परिजन और पुलिस चारागाह के भीतर तक पहुंचे तो उन्हें मृतका का शव पड़ा दिखाई दिया. वहीं, मृतका के गले और एक हाथ में जख्म थे. घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच के बाद एसपी आंनद शर्मा ने बताया की शायद किसी ने गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी है. लेकिन दुष्कर्म जैसी कोई पुष्टि नहीं होती है.
एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उधर,पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों के गिरफ्तार न होने तक मोर्चरी से शव लेने से इनकार कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए देसूरी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना के बाद मारवाड़ जंक्शन खुशवीर सिंह और पीसीसी सदस्य रतन जणवा देसूरी सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों और चिकित्सकों से घटना के बारे में जानकारी ली.