पाली. जिला कलेक्टर अंशदीप रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण करते नजर आए. इसके तहत रविवार सुबह जिला कलेक्टर अंशदीप ने पाली के सीवरेज नालों से जाने वाले पानी के ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी का निरीक्षण किया.
एसटीपी का निरीक्षण करने के दौरान जिला कलेक्टर अंशदीप ने एसटीपी के सभी अधिकारियों की बैठक भी ली. उन्होंने एसटीपी प्लांट में ट्रीट हो रहे पानी के बारे में जानकारी जुटाई. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें पानी को ट्रीट करने के दौरान सभी सावधानियां बरतने की बात कही. साथ ही धीरे-धीरे कर ट्रीटमेंट बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं.
एसटीपी बैठक के दौरान अधिकारियों ने जिला कलेक्टर अंशदीप को बताया कि पाली में संचालित हो रहे एसटीपी प्लांट में 15 एमएलडी पानी प्रतिदिन ट्रीट किया जाता है. यह पानी पाली के सीवरेज से आने वाले नालों से सीधा एसटीपी में लिया जाता है. इसे अलग-अलग चरणों में ट्रीट कर उस पानी को फिर से उपयोग में लिया जाता है.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभी एसटीपी प्लांट से निकलने वाले ट्रीट पानी का उपयोग पाली में संचालित हो रही, सभी कपड़ा इकाइयों में लिया जा रहा है. एसटीपी की कार्यप्रणाली को देखने के बाद में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अच्छे कार्य के लिए हौसला अफजाई भी की.
पढ़ें- सीएम गहलोत ने राज्यपाल से की मुलाकात, सौंपी 102 विधायकों की सूची
साथ ही प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए भी कहा है. जिससे पाली के सीवरेज से निकलने वाला गंदा पानी पानी नदी में ना जाए और ट्रीट होकर फिर से उपयोग हो सके. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ एसटीपी के कई अधिकारी और इंजीनियर मौजूद थे.