कोटा. नाबालिग गुमशुदा बच्चों को तलाशने के लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाने की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसका नाम दिया है 'मिलाप'. यह अभियान फरवरी माह में शुरू होगा, जिसके लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है.
वहीं एक फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक चलने वाले अभियान की पहली बैठक कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई. जिसमें बाल कल्याण से जुड़े विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं विशेष टीम को इस सम्बंध में जानकारी दी गई. इसके साथ ही इस संबंध में पुलिस लाइन परिसर स्थित मीटिंग हॉल में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
इस संबंध में नाबालिग बच्चों की तलाश हेतु विशेष दिशा निर्देश और कानूनों की जानकारी दी गई. वहीं गुमशुदा बच्चों को तलाश करने के उपरांत पुर्नवास हेतु बाल कल्याण समिति को पेश करने और बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने सलाह दी गई. इस दौरान कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि गुमशुदा बच्चों की तलाश के संबंध में विशेष अभियान मिलाप चलाया जा रहा है, जो 1 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लाल किला BJP का कार्यालय नहीं, किसान तिरंगा लेकर गए तो इसमें कौन सा गुनाह कर दिया- खाचरियावास
इस अभियान में गुमशुदा बच्चों की तलाश करने हेतु सभी विभागों में समन्वय रखकर अभियान में अधिक से अधिक गुमशुदा नाबालिग बच्चों को तलाश कर अभियान को सफल बनाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है. इसके साथ ही इस अभियान में समस्त थानों पर बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन कर टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. वहीं बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण पारस जैन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा और सदस्य विमल चंद जैन, अरुण भार्गव ओर मधुबाला शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य हरप्रीत कौर राणा सहित जिले के समस्त थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारी शामिल हुए.