भरतपुर: जिले के बयाना में सोमवार रात तेज रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो ने बयाना के एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत की सरकारी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के समय एएसपी अपनी सरकारी बोलेरो में गनमैन और ड्राइवर के साथ गश्त कर रहे थे. स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय एएसपी की गाड़ी को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश की. आरोपी ने एएसपी के चालक व गनमैन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी किया. आरोपी का 5 किमी तक पीछा किया, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
गाड़ी से केमिकल की खाली 14 केन बरामद की है. रात करीब 10:15 बजे गांधी चौक पर एएसपी कुमावत ने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी का बंपर और खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद एएसपी के गनमैन मधुबन सिंह और ड्राइवर मुकुट सिंह ने गाड़ी से उतरकर स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया.
घटना के तुरंत बाद एएसपी ने वायरलेस के जरिए बयाना और रुदावल थानों को सूचना दी. पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो का पीछा किया. करीब 5 किलोमीटर आगे ब्रह्मबाद गांव के पास स्कॉर्पियो का टायर फट गया. चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में फरार हो गया. स्कॉर्पियो में 14 खाली केमिकल कैन बरामद हुईं, जिससे अवैध गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला कि यह लहचोरा कलां निवासी यतेन्द्र धाकड़ के नाम से पंजीकृत है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है.
पढ़ें : दान सिंह हत्याकांड : 5 आरोपियों को आजीवन कारावास, 7 साल बाद हुआ फैसला - BHARATPUR CRIME
एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि चालक ने जानबूझकर सरकारी गाड़ी में टक्कर मारी और गनमैन व ड्राइवर पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. स्कॉर्पियो में मिले केमिकल केन की जांच की जा रही है. मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर करतार सिंह को सौंपी गई है. घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन चालक का सुराग नहीं लग सका. अब पुलिस स्कॉर्पियो मालिक और खाली केमिकल कैन के स्रोत की जांच कर रही है.