ETV Bharat / bharat

अमेरिकी महावाणिज्यदूत ने रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया, मीडिया उत्कृष्टता की प्रशंसा की - US CONSUL GENERAL

अमेरिकी महावाणिज्य दूत जेनिफर लार्सन ने रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. उन्होंने 'ईटीवी भारत' कार्यालय में समाचारों के प्रसारण के बारे जाना.

US Consul General Jennifer Larson
आरएफसी में अमेरिका की महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन, ग्रुप के चेयरमैन ने किया स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 1:32 PM IST

हैदराबाद : अमेरिका की महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने बुधवार को प्रतिष्ठित रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. उन्हें दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी आरएफसी के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें फिल्म एवं मीडिया केंद्र के महत्व के बारे में अवगत कराया गया. अपनी यात्रा के दौरान लार्सन ने रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमुखों से मुलाकात की.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेरुकुरी किरण ने उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में आरएफसी की प्रबंध निदेशक चेरुकुरी विजयेश्वरी, प्रिया फूड्स की एमडी चेरुकुरी सहरी और ईटीवी भारत की एमडी चेरुकुरी बृहति भी शामिल थीं. जेनिफर लार्सन ने विस्तार से उनके साथ मीडिया और मनोरंजन उद्योग में आरएफसी के योगदान पर चर्चा की. इस दौरान लार्सन बहुत उत्सुक दिखीं.

ईटीवी भारत कार्यालय का दौरा
महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने 'ईटीवी भारत' कार्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें इसके संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. ईटीवी भारत के सीईओ जे. श्रीनिवास ने लार्सन को ईटीवी भारत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्हें बताया गया कि ईटीवी भारत एक बहुभाषी ऑनलाइ पोर्टल है. सीईओ जे. श्रीनिवास ने उन्हें बताया कि किस तरह से ईटीवी भारत अलग-अलग भाषाओं में समाचार पाठकों को बिलकुल नए अंदाज में खबरों को परोस रहा है. जेनिफर लार्सन ईटीवी भारत से काफी प्रभावित दिखीं.

महावाणिज्यदूत लार्सन ने मीडिया में उत्कृष्टता के प्रति रामोजी समूह के समर्पण तथा विषय-वस्तु के प्रसार के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में उनके अग्रणी प्रयासों की प्रशंसा की. महावाणिज्यदूत के साथ जनसंपर्क अधिकारी अलेक्जेंडर मैकलारेन और मीडिया सलाहकार अब्दुल समद भी थे. रामोजी फिल्म सिटी कई फिल्मों के लिए आदर्श पृष्ठभूमि रही है. यहां फिल्म निर्माण के लिए व्यापक संसाधन और पेशेवर सेवाएं उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी एफटीसीसीआई पुरस्कार से सम्मानित

हैदराबाद : अमेरिका की महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने बुधवार को प्रतिष्ठित रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. उन्हें दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी आरएफसी के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें फिल्म एवं मीडिया केंद्र के महत्व के बारे में अवगत कराया गया. अपनी यात्रा के दौरान लार्सन ने रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमुखों से मुलाकात की.

रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेरुकुरी किरण ने उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में आरएफसी की प्रबंध निदेशक चेरुकुरी विजयेश्वरी, प्रिया फूड्स की एमडी चेरुकुरी सहरी और ईटीवी भारत की एमडी चेरुकुरी बृहति भी शामिल थीं. जेनिफर लार्सन ने विस्तार से उनके साथ मीडिया और मनोरंजन उद्योग में आरएफसी के योगदान पर चर्चा की. इस दौरान लार्सन बहुत उत्सुक दिखीं.

ईटीवी भारत कार्यालय का दौरा
महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने 'ईटीवी भारत' कार्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें इसके संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. ईटीवी भारत के सीईओ जे. श्रीनिवास ने लार्सन को ईटीवी भारत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्हें बताया गया कि ईटीवी भारत एक बहुभाषी ऑनलाइ पोर्टल है. सीईओ जे. श्रीनिवास ने उन्हें बताया कि किस तरह से ईटीवी भारत अलग-अलग भाषाओं में समाचार पाठकों को बिलकुल नए अंदाज में खबरों को परोस रहा है. जेनिफर लार्सन ईटीवी भारत से काफी प्रभावित दिखीं.

महावाणिज्यदूत लार्सन ने मीडिया में उत्कृष्टता के प्रति रामोजी समूह के समर्पण तथा विषय-वस्तु के प्रसार के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में उनके अग्रणी प्रयासों की प्रशंसा की. महावाणिज्यदूत के साथ जनसंपर्क अधिकारी अलेक्जेंडर मैकलारेन और मीडिया सलाहकार अब्दुल समद भी थे. रामोजी फिल्म सिटी कई फिल्मों के लिए आदर्श पृष्ठभूमि रही है. यहां फिल्म निर्माण के लिए व्यापक संसाधन और पेशेवर सेवाएं उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी एफटीसीसीआई पुरस्कार से सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.