हैदराबाद : अमेरिका की महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने बुधवार को प्रतिष्ठित रामोजी फिल्म सिटी का दौरा किया. उन्हें दुनिया के सबसे बड़े फिल्म सिटी आरएफसी के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें फिल्म एवं मीडिया केंद्र के महत्व के बारे में अवगत कराया गया. अपनी यात्रा के दौरान लार्सन ने रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमुखों से मुलाकात की.
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेरुकुरी किरण ने उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में आरएफसी की प्रबंध निदेशक चेरुकुरी विजयेश्वरी, प्रिया फूड्स की एमडी चेरुकुरी सहरी और ईटीवी भारत की एमडी चेरुकुरी बृहति भी शामिल थीं. जेनिफर लार्सन ने विस्तार से उनके साथ मीडिया और मनोरंजन उद्योग में आरएफसी के योगदान पर चर्चा की. इस दौरान लार्सन बहुत उत्सुक दिखीं.
ईटीवी भारत कार्यालय का दौरा
महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन ने 'ईटीवी भारत' कार्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें इसके संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. ईटीवी भारत के सीईओ जे. श्रीनिवास ने लार्सन को ईटीवी भारत के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. उन्हें बताया गया कि ईटीवी भारत एक बहुभाषी ऑनलाइ पोर्टल है. सीईओ जे. श्रीनिवास ने उन्हें बताया कि किस तरह से ईटीवी भारत अलग-अलग भाषाओं में समाचार पाठकों को बिलकुल नए अंदाज में खबरों को परोस रहा है. जेनिफर लार्सन ईटीवी भारत से काफी प्रभावित दिखीं.
महावाणिज्यदूत लार्सन ने मीडिया में उत्कृष्टता के प्रति रामोजी समूह के समर्पण तथा विषय-वस्तु के प्रसार के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में उनके अग्रणी प्रयासों की प्रशंसा की. महावाणिज्यदूत के साथ जनसंपर्क अधिकारी अलेक्जेंडर मैकलारेन और मीडिया सलाहकार अब्दुल समद भी थे. रामोजी फिल्म सिटी कई फिल्मों के लिए आदर्श पृष्ठभूमि रही है. यहां फिल्म निर्माण के लिए व्यापक संसाधन और पेशेवर सेवाएं उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामोजी फिल्म सिटी एफटीसीसीआई पुरस्कार से सम्मानित