नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव की तरह ही दिल्ली में भी बुधवार को मतदान होगा.
सीईसी ने कहा, 'मतदान की तारीख 5 फरवरी है और मतगणना 8 को होगी. हमने जानबूझकर मतदान बुधवार को रखा है. हमें लगता है कि दिल्ली के सभी मतदाताओं को अपना वोट डालना चाहिए. महाराष्ट्र की तरह ही हमने भी मतदान बुधवार को ही निर्धारित किया है. मतगणना के बाद पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी हो जाएगी.'
VIDEO | Delhi Assembly Election 2025 Schedule: " it's a single-phase election. date of notification will be january 10. last date of making nomination will be january 17, scrutiny on january 18 and withdrawal of nomination on january 20. date of poll is february 5 and counting… pic.twitter.com/IQroK4ijz6
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है. नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्र हैं, इनमें से 12 विधानसभा सीटें अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं. सीईसी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में 2,697 स्थानों पर फैले 13,033 मतदान केंद्रों पर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.
कुमार ने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. उन्होंने कहा कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 6 जनवरी 2025 को पब्लिश अंतिम वोटर लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में कुल 1,55,24,858 पंजीकृत मतदाता दर्ज किए गए, जो 1.09 प्रतिशत की शुद्ध वृद्धि दर्शाता है.
'भारत चुनावों का गोल्ड स्टैंडर्ड'
सीईसी ने कहा, "भारत चुनावों का गोल्ड स्टैंडर्ड है. यह हमारी साझी विरासत है... आयोग में किसी भी तरह की अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं है, प्रक्रियाएं बहुत विस्तृत हैं. अगर कोई गलती होती है तो हम व्यक्तिगत रूप से दंडित करने के लिए तैयार हैं, हम सजा भुगतने के लिए भी तैयार हैं."
बुधवार को वोटिंग क्यों?
सीईसी ने राज्य के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, महाराष्ट्र में बुधवार को चुनाव हुए महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले साल 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था और 23 नवंबर को मतगणना हुई थी. आप देखेंगे कि मतदान की तारीख बुधवार है. यह जानबूझकर किया गया है और हमने कोशिश की है कि चुनाव सप्ताह के मध्य में हो ताकि शहरी उदासीनता के मुद्दे को संभाला जा सके.
'निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध चुनाव आयोग'
कुमार ने दोहराया कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सीईसी ने दिल्ली के मतदाताओं से बड़ी संख्या में घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया. धनबल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त टीमें, साझा खुफिया जानकारी, निरंतर निगरानी और त्वरित कार्रवाई से धनबल के इस्तेमाल पर लगाम लगेगी.
कुमार ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं के लिए 2025 के दिल्ली चुनाव में घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी. मतदान में आसानी के लिए मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की जाएगी.