नई दिल्ली : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 साल बाद 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में भारत को एक और बड़ा झटका लगा. दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेल के दूसरे दिन पीठ में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
बुमराह को पीठ में हुई एंजरी
इसके बाद बुमराह को खेल के बीच में ही पवेलियन से गाड़ी में बैठकर अस्पताल जाते हुए देखा गया. उम्मीद लगाई जा रही थी कि बुमराह की चोट उतनी ज्यादा गंभीर नहीं है और वह सिडनी टेस्ट के सबसे अहम तीसरे दिन गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. बुमराह को तीसरे दिन का खेल शुरु होने पहले छोटे रन अप के साथ गेंदबाजी करने का प्रयास करते हुआ देखा गया. लेकिन, पीठ के हुए खिंचाव के कारण वह असहज दिखे और फिर मैदान पर गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे.
Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025
क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे बुमराह ?
इसके बाद से ही सवाल उठने लगे हैं कि क्या जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते हैं. इससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है. बुमराह की पीठ की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं. हालांकि, हम आपको पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम के जरिए बता सकते हैं कि बुमराह कितने दिनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं.
Waiting for BCCI to confirm the injury status of Jasprit Bumrah. Champions Trophy tak fully fit ho jaaye bas. pic.twitter.com/z6AxgGD8AS
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 5, 2025
पीठ की चोट के प्रकार और रिकवरी टाइम
बता दें कि, पीठ की चोटों को 3 ग्रेड में बांटा गया है और हर ग्रेड की चोट का रिकवरी टाइम भी अलग-अलग है.
- अगर जसप्रीत बुमराह को ग्रेड 1 की चोट लगी है तो उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 2-3 हफ्ते लग सकते हैं.
- अगर बुमराह पीठ की ग्रेड 2 चोट से जूझ रहे हैं तो उन्हें ठीक होने में करीब 6 हफ्ते लग सकते हैं.
- अगर जसप्रीत बुमराह को पीठ में ग्रेड 3 की चोट है तो उन्हें पूरी तरह से फिट होने में कम से कम 3 महीने का समय सकते हैं.
भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा. भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए अभी करीब 6 हफ्तों का समय है.