करौली. सपोटरा इलाके में बीते दिनों एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक के पीड़ित पिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराकर अपने पुत्र की हत्या का संदेह जताया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
सपोटरा थानाअंतर्गत अडुदा निवासी बलवीर सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा सपोटरा पुलिस थाने में दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि प्रार्थी बलवीर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी अडूदा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उसका पुत्र सौरभ सिंह चार-पांच दिन पहले घर से तीस हजार रुपए लेकर बिना बताए चला गया था. वह पहले भी इसी प्रकार से चला जाता था. उसके बाद वह घर पर वापस आ जाता था लेकिन 26 मई 2021 को समय करीब 6:30 बजे पुलिस थाना सपोटरा से मोबाइल के जरिए गांव के गजेंद्र सिंह को उनके घर सूचना दी गई कि अडुदा निवासी एक लड़का सौरभ नाम ने लोकेशनगर में एक मकान के कमरे में आत्महत्या कर ली है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर : 3 पुलिस थानों की संयुक्त कार्रवाई में 8 तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब का जखीरा बरामद
गजेंद्र सिंह ने घटना की सूचना मृतक युवक के पिता को दी तो वह और परिजन सपोटरा घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो मृतक सौरभ जिसकी गर्दन अंगोछा से ऊपर छत के कुंदे से बंधी मिली. जिसके पैर जमीन के फर्श पर टिके हुए थे. कमरे के अंदर कोई स्टूल, टेबल कुर्सी या चारपाई कुछ भी नहीं था और सौरभ मृत अवस्था में मिला और कमरे का दरवाजा खुला हुआ था.
मृतक के पिता ने प्राथमिकी मे बताया कि उसे पूर्व संदेह है कि उसके पुत्र सौरभ को किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर छत के कुंदे से लटका दिया गया है. सौरभ के पास खुद का मोबाइल था, वह भी नहीं मिला. थानाधिकारी ने बताया की प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
बता दें कि जिले के उपखंड मुख्यालय सपोटरा पर 26 मई को युवक सौरभ पुत्र बलवीर ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को उतार कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में खर्चा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पिता ने पुत्र की हत्या करने का संदेह जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है.