लूणी (जोधपुर). विश्व के लिए जानलेवा खतरा बना कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए लायंस क्लब के जिला चेयरमैन भागीरथ पालीवाल ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत पालीवाल मोटरसाइकिल पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने निकले हैं. इसी दौरान जोधपुर पहुंचने पर भाजपा देहात की ओर से उनका स्वगात किया गया.
बता दें कि कोविड-19 के तहत जागरूकता हेतु मोटरसाइकिल पर प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब जिला चेयरमैन भागीरथ पालीवाल ने अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में उन्होंने सूरत से रवाना होकर बड़ौदा, भावनगर, दीव, सोमनाथ, द्वारका, जामनगर, गांधीधाम, नारायण सरोवर, भुज, सांचोर, मुनावाब, बाड़मेर होते हुए गुरुवार को जोधपुर पहुंचे. जहां भाजपा देहात उत्तर जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल के नेतृत्व में उनका फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही उनकी मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी गई. वहीं भागीरथ पालीवाल ने कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 3 हजार से अधिक किलोमीटर सफर किया. वहीं उनका लक्ष्य 24 हजार किलोमीटर सफर करने का है. जिसमें लगभग 3 महीने लगेंगे.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में कोरोना बेकाबू, देर रात को कलेक्टर और कमिश्नर ने ली डॉक्टरों की क्लास
भागीरथ पालीवाल का उद्देश्य कोरोना संक्रमण के खतरे व बचाव बता कर लोगों को जागरूक करना है. पालीवाल के अनुसार शहरी क्षेत्रों में लोगों में कोरोना के प्रति जागरूक भी है. वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं लेकिन गांव-दूरदराज की ढाणियां में आज भी कोरोना के प्रति लोग गंभीर नहीं हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री के आह्वान पर वे लोगों को जागरूक करने के लिए इस यात्रा पर निकले हैं. सफर के दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की है.
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इस अभियान में जोधपुर से बीकानेर होते हुए पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड होते हुए बिहार में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहा है.