जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ निरंतर रूप से का चल रही है. इसी कड़ी में जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 10 मोबाइल, एक कार सहित 26 लाख रुपए का हिसाब भी जब्त किया है.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के पाल रोड स्थित एक स्टोन कटिंग फैक्ट्री में कुछ युवक बैठकर आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बदलाव, 39 RAS अधिकारियों का तबादला, 3 APO
इस पर थानाधिकारी लिखमाराम ने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर दबिश दी और मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में राहुल, हितेंद्र, राजन, फिरोज खान और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है.