ETV Bharat / state

झालावाड़: मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनावों को लेकर सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक, निष्पक्ष चुनाव पर की गई चर्चा - मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव बैठक

मध्यप्रदेश के आगामी उपचुनावों के संबंध में सीमावर्ती क्षेत्रों के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक झालावाड़ के सर्किट हाउस में आयोजित की गई. बैठक में मध्यप्रदेश राज्य के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाए जाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhalawar news, rajasthan news
जिले में सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:39 PM IST

झालावाड़. जिले में शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक झालावाड़ के सर्किट हाऊस में आयोजित हुई. बैठक में मध्यप्रदेश राज्य की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही इस संबंध में विभिन्न सूचनाओं व सीमावर्ती अधिकारियों के दूरभाष नंबर, मतदान केन्द्रों की सूची, मतदाता सूची, मतदान क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों की सूची इत्यादि का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

जिले में सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक

इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोहरे पंजीकरण वाले मतदाता हो तो उनकी सघन जांचकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की कार्रवाई की जाए. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य की ब्यावरा विधानसभा उपचुनाव को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जिला होने के कारण झालावाड़ और राजगढ़ जिलों के नागरिकों का निरंतर आवागमन रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे रोगी भी मतदान करने से वंचित न रहे इसके लिए उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ की ओर से जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.

वहीं चुनाव अवधि में एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब तस्करी और अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए जिलों की सीमा के आस-पास की दुकानों पर सतत निगरानी रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा ने कहा कि उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दोनों जिलों की सीमा चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें: डूंगरपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े का आगाज, स्वच्छता रथ रवाना

साथ ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद संबंधित क्षेत्र के 3 किमी की सीमा में निर्धारित दिवसों में सूखा दिवस घोषित करने व आबकारी विभाग की ओर से मदिरा की दुकानों को नियमानुसार सील करने, अवैध मदिरा को रोकने, पुलिस की विशेष निगरानी सहित वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी झालावाड़ निकया गोहाएन ने मध्यप्रदेश के आगामी उपचुनाव के लिए त्वरित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के लिए निर्देशित किया है. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ डॉ. किरण कंग सिद्धू, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी दाताराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

झालावाड़. जिले में शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्रों के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक झालावाड़ के सर्किट हाऊस में आयोजित हुई. बैठक में मध्यप्रदेश राज्य की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले आगामी उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करवाए जाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही इस संबंध में विभिन्न सूचनाओं व सीमावर्ती अधिकारियों के दूरभाष नंबर, मतदान केन्द्रों की सूची, मतदाता सूची, मतदान क्षेत्रों में आने वाले ग्रामों की सूची इत्यादि का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

जिले में सीमावर्ती अधिकारियों की बैठक

इस दौरान यह निर्णय लिया गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोहरे पंजीकरण वाले मतदाता हो तो उनकी सघन जांचकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की कार्रवाई की जाए. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नीरज कुमार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य की ब्यावरा विधानसभा उपचुनाव को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जिला होने के कारण झालावाड़ और राजगढ़ जिलों के नागरिकों का निरंतर आवागमन रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे रोगी भी मतदान करने से वंचित न रहे इसके लिए उन्हें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ की ओर से जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र के आधार पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.

वहीं चुनाव अवधि में एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब तस्करी और अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए जिलों की सीमा के आस-पास की दुकानों पर सतत निगरानी रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा ने कहा कि उपचुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए दोनों जिलों की सीमा चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें: डूंगरपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े का आगाज, स्वच्छता रथ रवाना

साथ ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद संबंधित क्षेत्र के 3 किमी की सीमा में निर्धारित दिवसों में सूखा दिवस घोषित करने व आबकारी विभाग की ओर से मदिरा की दुकानों को नियमानुसार सील करने, अवैध मदिरा को रोकने, पुलिस की विशेष निगरानी सहित वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी झालावाड़ निकया गोहाएन ने मध्यप्रदेश के आगामी उपचुनाव के लिए त्वरित रूप से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के लिए निर्देशित किया है. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ डॉ. किरण कंग सिद्धू, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी दाताराम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.