रानीवाड़ा (जालौर). रानीवाड़ा के निकटवर्ती करड़ा गांव की बेटी रेखा गोस्वामी की गुजरात के शिया गांव में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार मणीगिरी गोस्वामी ने अपनी पत्नी रेखा गोस्वामी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही धानेरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को धानेरा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं. वहीं धानेरा पुलिस ने आरोपी मणीगिरी पुत्र प्रतापगिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एक वर्ष पूर्व रानीवाड़ा के करड़ा गांव की रेखा गोस्वामी पुत्री महादेव गिरी की शादी गुजरात के शिया गांव निवासी मणीगिरी पुत्र प्रतापगिरी गोस्वामी के साथ हुई थी.