जैसलमेर. जिले में पुलिस ने लॉकडाउन और धारा 144 की प्रभावी तरीके से पालना सुनिश्चित करवाने के लिए अब फिक्स पिकेट और मोबाइल गश्त के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी रखना शुरू कर दिया है. इसी के साथ जिले के चार मुख्य एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई है. जैसलमेर शहर में आने वाले बाड़मेर और जोधपुर से दो मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी की गई है. जहां पर बाहर से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि शहर की तंग गलियों और भीतरी हिस्सों में ड्रोन से पैनी नजर रखी जा रही है और अनावश्यक बाहर घूम रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें बाहर ना घूमने के लिए पाबंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया की पुलिस और प्रशासन की चौकसी और आमजन के सहयोग का ही नतीजा है कि अब तक जिले में एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया और यदि आमजन इसी तरह सहयोग करता रहेगा तो आगे भी जिले में सुखद स्थिति बनी रहेगी.
ये पढ़ें - जैसलमेर में मोबाइल टीम कर रही गश्त, लोगों से कर रही घर में रहने की अपील
इसी के साथ उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे घरों में ही रहे और अनावश्यक बाहर नहीं निकले, अत्यधिक जरूरी होने पर ही वाहनों का प्रयोग करें और पुलिस और प्रशासन का भरपूर सहयोग करते हुए राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करें.