अलवर. साइबर अपराध के चलते देश में बदनाम हो रहे अलवर के मेवात क्षेत्र में ठग अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिस पर लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई कर 4 ठगों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि अलवर जिले में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए आईजी रेंज जयपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर शील्ड ऑपरेशन के तहत शुक्रवार को गोविंदगढ़ थाना पुलिस में साइबर ठगों पर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि गोविंदगढ़ थाना प्रभारी बने सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आसूचना तंत्र व तकनीकी सहायता की मदद से क्षेत्र के कैमासा गांव में दबिश देकर लोगों से ठगी कर रहे 4 ठगों को गिरफ़्तार किया.
इसे भी पढ़ें: साइबर ठगी का पर्दाफाश: करोड़ों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जुनैद खां (26), इमरान खां (32), कादिर खां (21), वसीम खां (23) सोशल मीडिया ऐप पर फर्जी सिम व मोबाइल के माध्यम से लोगों को सस्ती कीमत पर पुराने सिक्के बेचने का मैसेज कर उन्हें अपने झांसे में लेते थे. झांसे में आने के बाद आरोपी उक्त व्यक्ति से एडवांस बुकिंग के नाम पर राशि क्यूआर कोड के माध्यम से डलवाकर ठगी को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन एंड्राइड मोबाइल भी मिले जिन्हें जब्त किया गया है.
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि साइबर शील्ड अभियान के तहत साइबर ठगों पर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. मेवात क्षेत्र में साइबर अपराध के जाल में फंस रहे युवाओं से अलवर पुलिस व मेवात क्षेत्र के स्थानीय लोगों द्वारा भी समझाइए की जा रही है कि वह साइबर फ्रॉड जैसे दलदल में न फंसे. इसके लिए अलवर पुलिस व स्थानीय लोग ग्रामीणों के साथ लगातार वार्ता कर रहे हैं.