ETV Bharat / state

संविधान केवल एक पुस्तक नहीं, राष्ट्र की आत्मा है: राज्यमंत्री केके विश्नोई - INDEPENDENCE DAY 2025

बाड़मेर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्यमंत्री केके विश्नोई ने कहा कि संविधान महज पुस्तक नहीं, देश की आत्मा है.

Independence Day in Barmer
बाड़मेर में गणतंत्र दिवस समारोह (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 4:20 PM IST

बाड़मेर: उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी से लेकर गणतंत्र बनने तक का सफर आसान नहीं था. अनगिनत प्राणों की आहुतियां, कुर्बानियां, त्याग और तपस्या ने देश को वर्तमान का यह स्वरूप दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि राष्ट्र की आत्मा है.

केके विश्नोई का गणतंत्र दिवस पर संबोधन... (ETV Bharat Barmer)

अनेकता में एकता: उन्होंने कहा कि विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है. जहां पग- पग पर बोली, पहनावा, खान-पान, रीति-रिवाज बदलते हैं. उन्होंने राजस्थानी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि 'पांच कोस पर बदले वाणी, बारह कोस पर बदले पाणी' इसी अनेकता में एकता हिंद की विशेषता को प्रकट करती है. विविधताओं के साथ देश की अखंडता और एकता को बनाए रखना आसान नहीं था. अलगाववाद, आतंकवाद, धार्मिक हिंसा, नक्सलवाद जैसी नापाक ताकतों ने कई बार सिर उठाया, लेकिन देश ने मजबूती और साहस से इसका जवाब दिया.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन - REPUBLIC DAY 2025

संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि राष्ट्र की आत्मा: राज्यमंत्री विश्नोई ने कहा कि हमारा संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि राष्ट्र की आत्मा है. यह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए एक सुरक्षित और समान जीवन की नींव है. उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि संविधान को इस रूप में लाने में महत्व भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकास कराया ताकि आने वाली पीढ़ियां युगों-युगों तक देश निर्माण में उनके योगदान को जान सके.

पढ़ें: उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद - REPUBLIC DAY 2025

एमओयू प्रस्ताव अब धरातल पर आना शुरू: विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, खेल, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, उद्योग के क्षेत्र में अनेक पहलों से समावेशी समाज का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से हुए लगभग 35 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव अब धरातल पर आने शुरू हो चुके हैं. यह नए निवेश राज्य के औद्योगिक परिवेश में बदलाव के साथ-साथ रोजगार सृजन के नए अवसर लायेंगे. उन्होंने कहा कि 180 बिलियन डॉलर वाली राज्य अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

पढ़ें: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गणतंत्र दिवस का उत्साह, सरहद पर कड़े पहरे के बीच मनाया गणतंत्र दिवस - REPUBLIC DAY 2025

नशे की गिरफ्त में युवा पीढ़ी: उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है. उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह आगे आएं, नशे की गिरफ्त से बाहर निकलें और अपने कौशल व प्रतिभा के बल पर राजस्थान और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. उन्होंने कहा कि आईए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम राजस्थान और भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे. समारोह में चौहटन विधायक आदूराम, बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह मीणा सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

बाड़मेर: उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी से लेकर गणतंत्र बनने तक का सफर आसान नहीं था. अनगिनत प्राणों की आहुतियां, कुर्बानियां, त्याग और तपस्या ने देश को वर्तमान का यह स्वरूप दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि राष्ट्र की आत्मा है.

केके विश्नोई का गणतंत्र दिवस पर संबोधन... (ETV Bharat Barmer)

अनेकता में एकता: उन्होंने कहा कि विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है. जहां पग- पग पर बोली, पहनावा, खान-पान, रीति-रिवाज बदलते हैं. उन्होंने राजस्थानी कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि 'पांच कोस पर बदले वाणी, बारह कोस पर बदले पाणी' इसी अनेकता में एकता हिंद की विशेषता को प्रकट करती है. विविधताओं के साथ देश की अखंडता और एकता को बनाए रखना आसान नहीं था. अलगाववाद, आतंकवाद, धार्मिक हिंसा, नक्सलवाद जैसी नापाक ताकतों ने कई बार सिर उठाया, लेकिन देश ने मजबूती और साहस से इसका जवाब दिया.

पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन - REPUBLIC DAY 2025

संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि राष्ट्र की आत्मा: राज्यमंत्री विश्नोई ने कहा कि हमारा संविधान केवल एक पुस्तक नहीं बल्कि राष्ट्र की आत्मा है. यह समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए एक सुरक्षित और समान जीवन की नींव है. उन्होंने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि संविधान को इस रूप में लाने में महत्व भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकास कराया ताकि आने वाली पीढ़ियां युगों-युगों तक देश निर्माण में उनके योगदान को जान सके.

पढ़ें: उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद - REPUBLIC DAY 2025

एमओयू प्रस्ताव अब धरातल पर आना शुरू: विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, खेल, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, उद्योग के क्षेत्र में अनेक पहलों से समावेशी समाज का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से हुए लगभग 35 लाख करोड़ के एमओयू प्रस्ताव अब धरातल पर आने शुरू हो चुके हैं. यह नए निवेश राज्य के औद्योगिक परिवेश में बदलाव के साथ-साथ रोजगार सृजन के नए अवसर लायेंगे. उन्होंने कहा कि 180 बिलियन डॉलर वाली राज्य अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

पढ़ें: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गणतंत्र दिवस का उत्साह, सरहद पर कड़े पहरे के बीच मनाया गणतंत्र दिवस - REPUBLIC DAY 2025

नशे की गिरफ्त में युवा पीढ़ी: उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है. उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह आगे आएं, नशे की गिरफ्त से बाहर निकलें और अपने कौशल व प्रतिभा के बल पर राजस्थान और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. उन्होंने कहा कि आईए हम सभी मिलकर संकल्प लें कि हम राजस्थान और भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाएंगे. समारोह में चौहटन विधायक आदूराम, बाड़मेर विधायक डॉ प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा, जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह मीणा सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.