जयपुर. जिले में 15 अगस्त के मौके पर लालवास स्थित सीआरपीएफ 83 बटालियन में स्वतंत्रता दिवस को सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और अधिकारियों ने उत्साह के साथ मनाया. डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार ने सीआरपीएफ कैंपस में ध्वजारोहण किया और सभी अधिकारियों और जवानों ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी देकर राष्ट्रगान गाया. राष्ट्रगान के बाद सभी अधिकारियों और जवानों ने शहीदों की शहादत को याद किया.
डिप्टी कमांडेंट ने सभी जवानों और अधिकारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही बटालियन के अधिकारियों और जवानों को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़े: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत
कार्यक्रम के बाद अजय कुमार ने बताया कि देश में आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद जैसी समस्याओं से निपटना आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. हम सबको मिलकर देश के हित के लिए काम करते रहने की आवश्यकता है. जिससे देश उन्नति की ओर आगे बढ़ेगा. देश की आंतरिक सुरक्षा सीआरपीएफ की अहम जिम्मेदारी है, जिसे सीआरपीएफ बखूबी निभाती आ रही है. देश में एकता, अखंडता और सौहार्द कायम रखने के लिए सीआरपीएफ हमेशा अपनी भूमिका निभाती रहेगी. स्वतंत्रता दिवस देश के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन है, ऐसे में सीआरपीएफ हमेशा ही देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती हैऔर जब जब जरुरत पड़ेगी सेना देश के नाम हमेशा ही खड़ी रहेगी.
एसएमएस स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
एसएमएस स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण कर देश को नमन किया. इस दौरान विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी आदि सभी मौजूद थे. समारोह में पुलिस विभाग का डॉग शो आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं दूसरी ओर बच्चों ने भी रंग बिरंगी ड्रेस पहन कर नृत्य पेश किए, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
यह भी पढ़े: नेहरू की एक गलती के कारण सालों तक देश को भुगतना पड़ता, लेकिन अब भारत हुआ अखंड : माथुर
समारोह में झंडारोहण करने के बाद पुलिस विभाग के कुत्तों ने अलग-अलग तरह के करतब दिखाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. कुत्तों ने मैदान पर तस्करी की पहचान करने, अपराधियों को पकड़ने का प्रदर्शन किया. साथ ही कुत्तों ने मैदान पर बाधा दौड़ का भी प्रदर्शन किया. डॉग शो के बाद मैदान पर मौजूद बच्चों ने रंग बिरंगी ड्रेस पहनकर अलग-अलग तरह के नृत्य भी पेश किए। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया एक ग्रुप में नृत्य पेशकर पिरामिड बनाएं और तरह-तरह के करतब दिखाए यह देखकर मैदान पर मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए.